बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
उपमंडल विधिक सेवा समिति के तत्वाधान में उपमंडल के निलोठी गांव स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में कानूनी साक्षरता मिशन के अन्तर्गत कानूनी जागरूकता पर सेमिनार का आयोजन अतिरिक्त सिविल जज सीनियर डिवीजन एवं उपमंडल विधिक सेवाएं समिति के चैयरमैन न्यायधीश प्रदीप चौधरी के दिशा निर्देशानुसार किया गया। स्कूली लीगल लिटरेसी क्लब की संयोजिका श्रीमती पिंकी ने बताया कि स्कूल प्रभारी सुमन आर्य की अध्यक्षता में आ़योजित इस सेमिनार मे उपमंडल विधिक सेवा समिति के सदस्य सत्येन्द्र दहिया ने मुख्य वक्ता के तौर पर छात्राओं को अधिकार एवं कर्त्तव्यों, जन कल्याणकारी योजनाओं तथा विभिन्न सामाजिक बुराईयों के प्रति विस्तार से जानकारी दी, ताकि छात्र वर्ग शिक्षा के साथ साथ सामाजिक बुराईयों के बारे मे भी जागरूक हो सकें। इस अवसर पर ह्यूमन सोसायटी के चैयरमैन भारत नागपाल सहित स्कूल के सभी अध्यापक उपस्थित रहें।