बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
झज्जर लघुसचिवालय पर पिछले कई दिनों से धरने पर बैठी आंगनवाड़ी वर्करों का समर्थन करने पहुँचे वार्ड 14 के पार्षद जसबीर सैनी ने कहा की जहाँ हम महिलाओं के सम्मान की बात करते है वही आज हमारे प्रदेश की महिलायें पिछले कई दिनों से अपनी जायज मांग को लेकर धरने पर बैठी हुई है l लेकिन खट्टर सरकार के कानो में जूं नहीं रेंग रही l आंगनवाड़ी वर्करों को सम्भोधित करते हुए पार्षद सैनी ने कहा की इस सरकार ने नई प्रथा प्रदेश के अंदर लागू कर दी है की डरा ,धमका कर कोई भी अपनी नाजयाज मांगे मनवा लेता है l और जायज माँगो को मनवाने के लिए आंगनवाड़ी वर्कर संघर्ष कर रही है l पार्षद सैनी न कहा की खटर सरकार को जल्द से जल्द इन की सभी मांगे माननी चाहिए l जो सरकार सबका साथ ,सबका विकास का नारा देते नहीं थकती ,तो धरातल पर भी ऐसा होना चाहिए l सैनी ने कहा की जब सरकार दबाव में आकर आरक्षण के नाम पर गुंडागर्दी करने वालो को ,दबाव में आकर छात्र संग चुनाव करने की मांग मान सकती है तो इन आंगनवाड़ी वर्करों का क्या दोष है l इनको भी इनका हक़ मिलना चाहिए l वही मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ का आंगनवाड़ी वर्करों से ना मिलना भी चिंता का विषय है l मंत्री जी सत्ता के नशे में चूर होकर भूल गए है की जनता लोकतंत्र में भगवान होती है l सैनी ने आंगनवाड़ी वर्करों को विशवास दिलाया की वे हर संघर्ष में उनके साथ है वही इस आंगनवाड़ी वर्करों के संघर्ष में कुछ लोग अपनी राजनीति चमका रहे है जो की गलत है l पूर्व में उनकी सरकारे भी रही तब ये मांगे क्यों नहीं मांगी l आज सिर्फ चर्चा में बने रहने के लिए ढोंग रचना ठीक नहीं ,जनता सब जानती है l सैनी के साथ समर्थन करने पहुंचे बख्तावर सिंह,सुभाष,भारत,ललित ,सुमित ,हरीश,नरेंदर,जीतेन्दर,प्रकाश आदि ने भी समर्थन की बात कही