बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
बी एल एस तकनीकी एवं प्रबंधन संस्थान के विद्यार्थियों ने संसद पहुंचकर संसदीय परम्पराओं की बारीकियों को समझा । अपने शैक्षिक भ्रमण के तहत भारतीय संसद पहुँचे विद्यार्थियों के दल ने भारतीय राजनीति और राजव्यवस्था के विभिन्न पहलुओं को करीब से जाना । अपने प्रायोगिक शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम के तहत संसद पहुंचे विद्यार्थियों ने संसदीय प्रक्रियाओं को भी समझा । सभी ने सदन प्रेस दीर्घा ,दर्शक दीर्घा के साथ ही सभा भवन , संसदीय म्यूजियम का भी अवलोकन किया | इस दौरान सभी ने सदन की प्रक्रिया और सञ्चालन प्रणाली के साथ ही भारतीय संसद से जुड़े विभिन्न पहलुओं को करीब से जाना | इस दौरान संसद के सुरक्षा स्टाफ का विद्यार्थियों के दल को बेहतर सहयोग मिला | संस्थान के निदेशक डॉ नरेन्दर शर्मा ने बताया कि इस शैक्षिक टूर का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को लोकतंत्र के सबसे बड़े मंदिर की कार्यशैली से अवगत करवाना था। इससे छात्र छात्रों को संसद की वास्तविक कार्यप्रणाली, चुने हुए प्रतिनिधियों की भागीदारी तथा संसद की लोकतंत्रात्मक व्यवस्था का प्रत्यक्ष ज्ञान प्राप्त हुआ | छात्र -छात्राओं को लोकतांत्रिक संस्थाओं का ज्ञान दिलाने के उद्देश्य से समय समय पर संस्थान द्वारा इस तरह के शैक्षिक भ्रमण आयोजित किए जाते हैं। इसी क्रम में बी एल एस के छात्र-छात्राओं को संसद देखने का बेहतर मौका मिला। |
भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों के साथ संस्थान के निदेशक डॉ नरेन्दर शर्मा , पुस्तकालयाध्यक्ष हर्ष मेहन , सहायक प्रोफेसर अंजू सोनी , सहायक प्रोफेसर मीनाक्षी भी मौजूद थे । भ्रमण में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं में तनुज रतन ,अंजलि वशिष्ठ , अभय मिश्रा , महिमा सचदेवा , राहुल राठी , अदिति , कुलदीप ,ऋषभ , विनायक, काजल , राहुल शौकीन , अन्नू मैथ्यू आदि शामिल रहे।