बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
शहर के हरदयाल पब्लिक स्कल ग्यारहवीं कक्षा की छात्रा एकता को राज्यस्तरीय पी.पी.टी. प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया। छात्रा एकता को यह सम्मान 17 फरवरी 2018 को हरियाणा शिक्षा विभाग के लीगल लिटरेसी क्लब की ओर से कुरूक्षेत्र के अग्रसेन पब्लिक स्कूल में आयोजित 8वें वार्षिक सम्मान समारोह में दिया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर हरियाणा और पंजाब हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस अजय कुमार मित्तल व विशिष्ट अतिथि के तौर पर एग्जकेटिव चेयरमैन व शिक्षा विभाग के मुख्य जज गुरमीता सिंह उपस्थित रहे। जिला कोर्डिनेटर सुरेश बाल्याण की अध्यक्षता में झज्जर जिले की ओर से हरदयाल पब्लिक स्कूल की छात्रा एकता को 11000 रूपये देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी सतबीर सिंह सिवाच ने छात्रा एकता को सम्मानित करते हुए शुभकामनाएं भी दी। इस अवसर पर स्कूल प्राचार्या श्रीमती अनुराधा यादव ने छात्रा एकता व उसके परिवार को बधाई देते हुए अन्य विद्यार्थियों को भी इसी प्रकार आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया।
