बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
अखिल भारतीय कांंग्रेस कमेटी के मीडिया प्रभारी रणदीप सुरजेवाला को स्टिरिंग कमेटी में शामिल करने पर जिला खेत मजदूर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष दीपक देशवाल ने लडडु बांटकर खुशी मनाई। इसके बाद दीपक देशवाल बालसमंद गांव में आयोजित रणदीप सुरजेवाला की युवा व किसान रैली में शिरकत करने के लिए दुल्हेड़ा स्थित अपने पार्टी कार्यालय से अपने समर्थकों के साथ बालसमंद के लिए रवाना हुए। दीपक देशवाल ने लोगों का मुंह मीठा कराते हुए कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा बनाई गई 34 सदस्यों वाली स्टिरिंग कमेटी में हरियाणा से एकमात्र रणदीप सुरजेवाला को शामिल करने से सपष्ट हो गया है कि राहुल गांधी ने रणदीप सुरजेवाला पर विश्वास जताकर हरियाणा प्रदेश के कांग्रेस कार्यकर्ताओं का सम्मान बढ़ाया है। सुरजेवाला भी राहुल गांधी की इस कसौटी पर खरे उतरेंगे। दीपक देशवाल ने बताया कि राहुल गांधी की अध्यक्षता वाली 34 सदस्यों वाली इस स्टिरिंग कमेटी का कांग्रेस पार्टी की नीति निर्धारण में अहम योगदान होगा। दीपक देशवाल ने बालसमंद रवाना होने से पहले समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने चुनाव के दौरान युवाओं को हर साल करोड़ो नौकरी देने का वादा किया था जिसके चलते युवाओं ने लोकसभा व हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा की सरकार बनाने का जनादेश दिया था। भाजपा ने केंद्र व हरियाणा में सरकार बनाने के बाद चुनावी वायदे के अनुसार युवाओं को नौकरी देने की बजाय बेराजेगारी बढ़ाने का काम करके युवाओं से वायदा खिलाफी करने का काम किया है। इसी तरह किसानों से भी अनेकों झूठे वायदे करने वाली भाजपा सरकार ने किसानों को अपनी किसान विरोधी नीतियों से आर्थिक रूप से कमजोर करने का काम किया है। दीपक देशवाल ने कहा कि रणदीप सुरजेेवाला आज हरियाणा में किसान, मजदूर, व्यापारी सहित सभी वर्गों के हितों की आवाज को बुलंद करने का काम कर रहे है, जिसके कारण हरियाणा की जनता के बीच रणदीप सुरजेवाला मुख्यमंत्री पद के लिए पहली पसंद बन चुके है। दीपक देशवाल ने कहा कि हरियाणा भाजपा द्वारा पूरा जोर लगानेे के बाद भी अमित शाह की जींद रैली पूर्ण रूप से फ्लाप रही। दीपक देशवाल ने कहा कि हरियाणा में 2019 के चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनेगी और रणदीप सुरजेवाला मुख्यमंत्री बनकर प्रदेश का विकास कराने के साथ साथ किसान, मजदूर ,व्यापारी सहित सभी वर्गों की भलाई हेतु कार्य करके हरियाणा को नंबर वन बनाने का काम करेंगे। इस अवसर पर जयकिशन देशवाल, प्रकाश मास्टर, सूरजभान, जगबीर, बिल्लू, टीनू देशवाल, जयप्रकश, हवासिंह, विपिन, देवेंदर दलाल सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
