बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
अपनी लंबित मांगों, मानदेय में बढ़ोतरी न होने व समय पर न मिलनेे समेत अन्य समस्याओं से परेशान होकर पिछले 7 दिनों से झज्जर में धरना-प्रदर्शन कर रही आंगनबाड़ी वर्करों की आवाज को प्रदेश महिला कांग्रेस महासचिव एवं पार्षद डॉ. नीना सतपाल राठी ने बुलंद किया। उन्होंने कहा कि नारी अबला नहीं है बल्कि वे सबला है और अपने हकों व अधिकारों को पाकर ही रहेंगी। इसके लिए वे आर-पार की लड़ाई लडऩे से भी पीछे नहीं हटेंगी। आंगनबाड़ी वर्करों के प्रति उन्होंने सरकार के किसी भी नुमाइंदे की ओर से मांगों के प्रति अभी तक सहानुभूति न जताने पर रोष भी जाहिर किया। साथ में कहा कि इस आमजन व कर्मचारी विरोधी भाजपा सरकार को सत्ता से बाहर करने का समय आ गया है। उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस की सरकार बनेगी तो उनकी सभी जायज मांगों को एक कलम से पूरा कराने में वे उनका सशक्त माध्यम बनेंगी।
धरने की अध्यक्षता आंगनबाड़ी वर्कर यूनियन की प्रदेशाध्यक्ष छोटा गहलोत ने की। इस मौके पर जिलाध्यक्ष सुरेश देवी, ब्लॉक बहादुरगढ़ अध्यक्ष प्रकाशी देवी के अलावा बबीता, इंद्रा, कविता समेत कई अन्य वर्करों ने भी अपनी समस्याएं रखी। समय पर मानदेय न मिलने, उसमें बढ़ोतरी न किए जाने, अभी तक सरकारी कर्मचारी का दर्जा न दिए जाने समेत अन्य प्रमुख मांगों को लेकर धरना दे रही आंगनबाड़ी वर्करों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। शनिवार को उनके धरने का समर्थन देने के लिए प्रदेश महिला कांग्रेस महासचिव डॉ. नीना सतपाल राठी यहां पहुंची। उन्होंने भाजपा सरकार को जमकर कोसा और कहा कि सरकार किसी भी वर्ग के भले के लिए काम नहीं कर रही। बल्कि अपने हित साधने में लगी है। केवल रैलियों, सेमीनार, चिंतन-मंथन शिविरों तक सीमित होकर रह गई है। आमजन के अलावा कर्मचारियों, किसानों व व्यापारियों में सरकार के प्रति गहरा रोष है। भाजपा सरकार ने कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने की बात कही थी और दीवाली पर यह तोहफा देने का आश्वासन दिया था लेकिन न तो कर्मचारी पक्के किए और न ही उन्हें समान काम के लिए समान वेतन व अन्य सुविधाएं दी। बल्कि जनविरोधी निर्णय लागू कर कर्मचारियों को परेशान करने का काम किया है। भाजपा सरकार ने अपना एक भी वायदा अभी तक पूरा नहीं किया है। ऐसे में उन्होंने महिलाओं की आवाज बुलंद करते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि इस जनविरोधी व नकारा सरकार को चलता किया जा सके। भाजपा की हुंकार रैली की फूंक निकल गई है। रैली के नाम पर लोगों को प्रलोभन दिया गया। रोजगार के नाम पर युवाओं के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। डॉ. नीना ने कहा कि यह सरकार जुमलों में नंबर वन है, जबकि धरातल पर काम करने में फिसड्डी साबित हुई है। उन्होंने आंगनबाड़ी वर्करों का समर्थन करते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर उनकी सभी मांगों को पूरा करवाने के लिए वे सशक्त माध्यम बनेगी। एक कलम से उनकी मांगों को पूरा करवाया जाएगा। जब कांग्रेस की सरकार थी और भूपेंद्र सिंह हुड्डा मुख्यमंत्री थे तो आंगनबाड़ी वर्करों व कर्मचारियों के हितों को लेकर पूरा ध्यान दिया जाता था। समय पर पूरा वेतन व अन्य सुविधाएं मिलती थी। पहले लोग गर्व से सिर उठाकर कहते थे कि हम हरियाणा से है लेकिन जब से भाजपा की सरकार बनी है तभी से यह प्रदेश हर क्षेत्र में पिछड़ रहा है। अपराधों में नंबर वन बन गया है। महिलाएं व बेटियां सुरक्षित नहीं है। आज वे बाहर निकलने में भी कतराती है। सुरक्षा के नाम पर कुछ नहीं है। भाजपा ने लोगों को यातनाएं व तकलीफें देने का काम किया है। ऐसे में अब नारी शक्ति को ऐसी सरकार से छुटकारा पाने के लिए जागृत होना चाहिए, क्योंकि नारी अबला नहीं सबला है। वे सरकार की जड़े हिलाने का काम करेगी। जिन महिलाओं को 7 माह से मानदेय भत्ता नहीं मिलने के कारण उनकी स्थिति इतनी खराब हो गई है कि घर चलाना तो दूर यहां तक आने की भी लाचारी है। जिसको ध्यान में रखते हुए डॉ. नीना सतपाल राठी ने अपनी जेब से 2 दिनों के लिए बसों का किराया लगभग 4 हजार महिलाओं का देने की घोषणा भी की। जिससे सप्ताहभर से बैठी आंगनबाड़ी वर्करों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली।
–फोटो कैप्शन: अपनी मांगों को लेकर डॉ. नीना सतपाल राठी को अवगत कराते हुए आंगनबाड़ी वर्कर यूनियन से जुड़े पदाधिकारी व अन्य।