बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
देश और प्रदेश का युवा भाजपा के साथ मजबूती से खड़ा है। ये बात आज समय चरितार्थ हो गई जब बहादुरगढ़ से भाजपा जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में हजारों युवाओं का काफिला जींद रैली के लिये रवाना हुआ। सेक्टर 9 मोड़ पर युवाओं की भारी भीड़ ने ये संदेश दिया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहरलाल की नीतिया युवाओं के लिये बहुत बेहतर साबित हुई है। ये कहना है भाजपा जिलाध्यक्ष बिजेन्द्र दलाल का। बिजेन्द्र दलाल यातयात नियमों का पालन करते हुये हजारों मोटरसाईकिलों के काफिले से साथ जींद रैली में पहुंचे। सेक्टर 9 मोड़ पर एकत्रित होकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने सबसे पहले लाईनों में मोटरसाईकिल चलाने की व्यवस्था बनाई। हर मोटरसाईकिल पर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की फोटो का स्टीकर चस्पाया गया और झंडे भी लगाये गये। कमल के झंडो के साथ निकले बिजेन्द्र दलाल के मोटरसाईकिल काफिले को शहर के लोगों ने भी हाथ हिलाकर जनसमर्थन दिया है। दलाल के मोटरसाईकिल काफिले के कारण बस अड्डे से लेकर सेक्टर 9 मोड़ तक कमल के फूल के झंडो से सजी मोटरसाईकिले ही नजर आ रही थी। मोटरसाईकिलों पर सवार जोश से लबरेज युवाओं ने भारत माता की जय के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहरलाल के जयकारे भी लगाये। भाजपा जिलाध्यक्ष बिजेन्द्र दलाल ने युवाओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि युवा शक्ति की हमारी असली ताकत है। युवाओं को सबल,सक्षम और स्वाभिमानी बनाकर भाजपा सरकार देश के भविष्य को ताकत दे रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा वोट बैंक के लिये काम नही करती बल्कि वो काम करती है जो 36 बिरादरी के भाईचारे को मजबूत करे। भाजपा वो काम करती है जिससे युवाओं को रोजगार मिले,कर्मचारी और मजदूर के हितों की रक्षा हो और देष के अन्नदाता किसान की आमदनी दोगुनी हो जिससे भारत विश्व में सबसे ताकतवर बने। उन्होंने कहा कि प्रदेष में 20 हजार से ज्यादा सरकारी नौकरी लग चुकी है और 50 हजार से ज्यादा नौकरियों की प्रक्रिया अभी चल रही है। उन्होंने बताया कि सक्षम योजना के तहत बेरोजगार युवाओं को काम और मेहनताना मिल रहा है। र्स्टाटअप योजना और मुद्रा स्कीम के तहत खुद का बिजेनस करने का अवसर मिला है। उन्होंने कहा कि भारत की ताकत युवा है इसलिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहरलाल युवाओं की ताकत को सकारात्मक दिशा देकर देश और प्रदेश के विकास में लाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बेघरों को घर देने का काम भी मोदी सरकार कर रही है। मोटरसाईकिल रैली को लेकर उत्साहित युवाओं ने भाजपा जिलाध्यक्ष बिजेन्द्र दलाल जिन्दाबाद के नारे भी लगाये ।इस मौके पर उनके साथ भाजपा नेता दिनेश शेखावत, पंकज गर्ग, गजानन्द, सुरेन्द्र चुघ , संदीप दहिया, संदीप गुलिया, विरेन्द्र दलाल, रविन्द्र छिकारा और पी के पहलवान समेत हजारों युवा कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
फोटो कैप्शनः- युवाओं की भीड़ के साथ जींद रैली में जाते हुये भाजपा जिलाध्यक्ष बिजेन्द्र दलाल।