बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
अब शहर के सभी सफाई कर्मचारी नई खाकी ड्रेस में नजर आएंगे l जिसकी शुरुवात आज वार्ड नंबर -14 के पार्षद ने सफाई कर्मचारिओं को नई खाकी ड्रेस देकर की l पार्षद सैनी ने कहा की जो लोग हमारे आस-पास गंदगी को साफ़ करके हमें साफ़-सुथरा माहौल देते है l उनके प्रति हमारी ज़िम्मेदारी भी बनती है l इसलिए नगरपरिषद के सहयोग से सभी कर्मचारिओं को नई ड्रेस वितरित की जा रही है l ताकि वे और अधिक मेहनत व् लग्न से मेहनत कर सके l पार्षद सैनी ने कहा की सफाई कर्मचारिओं को जल्द ही जूते भी दिलाये जाएंगे l ताकि वे पूरी तरह सुरक्षित होकर सफाई करे l वही पार्षद सैनी ने सभी सफाई कर्मचारिओं से आग्रह करते हुए कहा की वार्डो की इसी तरह सुचारु रूप से सफाई करते रहे l नई ड्रेस पहनकर सफाई करने से आम आदमी भी आप को पहचान लेगा l सफाई कर्मचारी विककी ,सुनीता ,अनीता,बाला देवी,सुमन देवी,रौशनी देवी,देवेंदर,काले,नीरज व् सफाई सुपरवाइज़र वेदपाल ने नई ड्रेस मिलने पर पार्षद जसबीर सैनी ,एस.आई.सतपाल,व् नगरपरिषद चैयरपर्सन का आभार प्रकट करते हुए कहा की हम सफाई कर्मचारिओं की सुध अब से पहले किसी ने नहीं ली थी l यह हमारे लिए ख़ुशी की बात है की हम सफाई कर्मचारिओं के बारे में भी किसी ने सोचा है l