बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
बहादुरगढ़ शहर की सीमा स्थित स्थित टिकरी बॉर्र्डर पर राजकीय वरिष्ष्ठ माध्यमिक बाल विद्यालय में बच्चों को सेहत के प्रति जागरूक करने की दिशा में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जीको एयरकॉन लिमिटेड व रोटरी ई-क्लब मैग्रम के संयुक्त प्रवक्ता सुशील अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन जीको एयरकॉन लिमिटेड व रोटरी ई-क्लब मैग्रम द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कार्यकम में मुख्यअतिथि के तौर पर जीको एयरकॉन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक एवं रोटरी ई-क्लब के अध्यक्ष रवि सिंघल उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य परविन्द्र कुमार ने की। इसके पश्चात विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के पर्यावरण रक्षा, नशे से दूर रहने व सफाई अपनाओं अच्छा स्वास्थ्य पाओ आदि का संदेश दिया। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि रवि सिंघल को स्कूल प्रधानाचार्य परविन्द्र ने स्कूल का निरिक्षण करवाया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि ने रोटरी क्लब द्वारा लगवाए गए हैंड वाश सिस्टम का रिबन काटकर विधिवत रूप से उद्घाटन किया। उन्होंने बच्चों द्वारा हाथ धोने की विधि का भी अवलोकन किया। तत्पश्चात उन्होंने रोटरी क्लब द्वारा प्रदान किए गए वाटर फिल्टरर्स का निरिक्षण किया। बच्चों में खेलकूद की भावना को बढ़ावा देने के लिए संस्था द्वारा दो बैडमिंटन कोर्ट का भी निरिक्षण किया। निरिक्षण के दौरान प्रधानाचार्य ने मुख्यअतिथि को स्कूल की विभिन्न शैक्षणिक , सांस्कृतिक व खेलकूद की गतिविधियों से अवगत करवाया। इसके पश्चात मुख्यअतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित करके कार्यक्र्रम की विधिवत रूप से शुरूआत की गई। सर्वप्रथम बच्चों द्वारा मधुर स्वागत गान गाकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया। तत्पश्चात ओजपूर्ण देशभक्ति गीतोंं से सभी में जोश का संचार हो गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के पश्चात विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय उपलब्धियों के लिए ना केवल विद्यार्थियों को अपितु उनके शिक्षकों को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इसके पश्चात मुख्यअतिथि ने अपने संबोधन में देश के भविष्य विद्यार्थियों व स्कूल स्टाफ को संबोधित करते हुए हैड वाश सिस्टम के लाभ के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि खाना खाने से पहले साबुन से नियमित रूप से हाथ धोने से बीमारियों से बचा जा सकता है। उन्होंने बताया कि किसी भी कार्यक्षेत्र में प्रगति करने के लिए स्वस्थ रहना अति आवश्यक है। स्वस्थ तन में ही स्वस्थ मन का वास होता है। उन्होंने बच्चों को कहा कि आप अपने घर परिवार में भी खाने से पहले साबुन से हाथ धोने की महत्ता बताएं ताकि बीमारियों से बचा जा सके। अपने सम्बोंधन में मुख्यअतिथि रवि सिंघल ने कहा कि शुद्व पीने का पानी व बैडमिंटन कोर्टस उन्हे स्वस्थ रहने में सहयोग करेंगे। प्रधानाचार्य के आग्रह पर उन्होंने 10 कम्प्यूटर बच्चों के शिक्षार्थ देने की घोषणा की। उनकी इस घोषणा पर पूरा हाल तालियों की गडगडाहट से गूंज उठा। मुख्यअतिथि रवि सिंघल ने बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए सतत प्रयास करते रहने की प्रतिबद्घता दोहराई। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य ने मुख्यअतिथि का बच्चों के उत्थान में सहयोग के लिए धन्यवाद करते हुए विश्वास दिलाया कि संस्था द्वारा प्रदान किए गए हैंड वाश सिस्टम, वाटर फिल्टरस, दो बैडमिंटन कोर्ट एवं कम्प्यूटरस का अधिकतम उपयोग बच्चें की प्रतिभा को निखारने में किया जाएगा। गौरतलब है कि जीको एयरकान एवं रोटरी क्लब द्वारा संयुक्त रूप से क्षेत्र के कुछ अन्य स्कूलों में भी विद्यार्थियों के विकास के लिए इसी प्रकार की सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। इन संस्थाओं द्वारा बहादुरगढ़ के सेक्टर-6 में एक नि:शुल्क कम्प्यूटर शिक्षा केन्द्र का सफलतापूर्वक संचालन किया जा रहा है। संस्था द्वारा किए जा रहे उल्लेखनीय कार्योंं के लिए बहादुरगढ़ प्रशासन द्वारा गत 26 जनवरी के भव्य समारोह में संस्था को सम्मानित भी किया जा चुका है। कार्यक्रम के अंत में स्कूल प्रधानाचार्य एवं वरिष्ठ अध्यापकों द्वारा रवि सिंघल को उनके सराहनीय कार्य के लिए शाल पहनाकर सम्मानित किया गया। इसके पश्चात मुख्यअतिथि को यादगार के रूप में स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। कार्यक्रम में विजयपाल, नरेन्द्र सांगवान एवं डीपी दहिया ने विशेष योगदान दिया।