बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
विश्व हिन्दू परिषद् एवं बजरंग दल बहादुरगढ़ द्वारा रविवार को शहर के ब्रह्मशक्ति संजीवनी अस्पताल में 22वे रक्तदान शिविर एवं नेत्रदान संकल्प तथा उत्कृ ष्टता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम पूज्य चरण गीता ज्ञानेश्वर भागवत व्यास डॉ. स्वामी दिव्यानन्द जी महाराज, भिक्षु(तपोवन हरिद्वार) के पावन सान्निध्य में चला। कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक नरेश कौशिक ने किया। कार्यक्रम में सबसे पहले रक्तदान शिविर व नेत्रदान संकल्प हुआ। रक्तदान शिविर में 117 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। नेत्रदान संकल्प कार्यक्रम में 53 लोगों ने नेत्रदान के संकल्प पत्र भरे। विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाले सामाजिक लोगों व संस्थाओं को भी सम्मानित किया गया। इस उत्कृष्टता सम्मान समारोह में महिला सशक्तिकरण के लिए विशेष कार्य करने पर शिक्षाविद् अंजु अग्रवाल को, ताईकमांडों खेल में विशेष प्रदर्शन के लिए खिलाड़ी साधना को, दिव्यांगो के लिए सराहनीय कार्य करने व लावारिश शवों के दाह संस्कार करने के लिए मोक्ष समिति को, स्वच्छता एवं पर्यावरण के लिए क्लीन एंड ग्रीन संस्था को, 40 बार रक्तदान करने के लिए शमशेर ठकराल को, सर्वश्रेष्ठ जीवसेवा के लिए विनोद कुमार को उत्कृष्टता पुरस्कार प्रदान किया गया। इसके पश्चात 120 जरूरतमंदों को कम्बल वितरित किए गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर विश्व हिन्दू परिषद् हरियाणा के प्रांतीय अध्यक्ष रमेश कुमार गुप्ता तथा विशिष्ट अतिथि के तौर पर झज्जर जिला परिषद् चेयरमेन परमजीत सौलधा, अनिल दलाल आसौदा वाले, मास्टर विजयपाल(अध्यक्ष डिफेंस पर्सनल कोपरेटिव हाऊसिंग सोसाईटी) रहें। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्व हिन्दू परिषद् के हरियाणा प्रांत मंत्री प्रद्यूमन ने की। कार्यक्रम में विशेष सहयोगी के रूप में सन्तलाल गांधी, डॉ. मनीष शर्मा, डॉ. संजय सिंह उपस्थित रहें। कार्यक्रम का मंच संचालन संजीव शर्मा ने किया। इस अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद् के प्रांतीय कोषाध्यक्ष यशपाल गांधी, भाजपा जिलाध्यक्ष बिजेन्द्र दलाल, बजरंग दल के संयोजक मनीष क्वातरा व सुनील शर्मा, विश्व हिन्दू परिषद़ के जिलाध्यक्ष जगदीश ऐलानाबाधी, विश्व हिन्दू परिषद् के जिला मंत्री संजीव शर्मा, पार्षद मोनिका गर्ग, भाजपा जिला व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष गजानन्द गर्ग, सतीश शर्मा, सुशील अग्रवाल, मूलचंद जोशी, सतीश शर्मा, पार्षदपति सुरेन्द्र चुघ, जगदीश राठी, आरएसएस के नगर संचालक अनिल खुराना, निगरानी कमेटी अध्यक्ष महेश कुमार, राजपाल शर्मा सहित अनेक सामाजिक व घार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
