बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
इण्डियन नेशनल लोकदल के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने रविवार को बढती मंहगाई, बेरोजगारी, बदहाल कानून व्यवस्था,महिलाओं के साथ बढती अपराधिक वारदातों,किसानों की अनदेखी को लेकर जिलाध्यक्ष कर्मबीर राठी की अगुवाई में विरोध प्रर्दशन किया गया। सैकड़ो की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित हरि गार्डन से शुरू होकर भाजपा सरकार मुर्दाबाद…खट्टर सरकार मुर्दाबाद… के नारे लगाते हुए पार्टी कार्यालय तक पहुंचे। पार्टी कार्यालय में सैकड़ो युवाओं ने इनेलो जिलाध्यक्ष कर्मबीर राठी व इनसो के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप देशवाल की मौजूदगी में इनेलो में आस्था जताते हुए पार्टी में शामिल हुए। सैकड़ो युवाओं का पार्टी में स्वागत करते हुए कर्मबीर राठी ने कहा कि इनेलो कार्यकर्ताओं की पार्टी है। पार्टी में शामिल होने वाले युवाओं को पार्टी में पूरा मान सम्मान मिलेगा। कर्मबीर ने कहा कि इनेलो की सरकार बनने के बाद हर घर को रोजगार देने का काम करके युवाओं के रोजगार रूपी सपनों को साकार किया जाएगा। कर्मबीर ने कहा कि हरियाणा की जनता जुमलों की भाजपा सरकार से पूर्ण रूप से तंग आ चुकी है ओर इस सरकार को प्रदेश से चलता करने का मन बना चुकी है।
विरोध प्रदर्शन करने के बाद पार्टी कार्यालय पर मौजूद सैकड़ो पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कर्मबीर राठी ने कहा कि हरियाणा की खट्टर सरकार जनता के हितों की रक्षा व सुरक्षा करने मेें पूर्ण रूप से नाकाम साबित हुई है। प्रदेश में कानून व्यवस्था का दिवाला निकला हुआ है। प्रदेश में महिलाओं से र्दुव्यवहार,चोरी,हत्या की घटनाओं से कानून व्यवस्था की पोल खुल चुकी है। युवा बेरोजगार है। भाजपा की किसान विरोधी नीतियों से किसान आर्थिक रूप से बर्बाद हो रहे है। जीएसटी से उद्योगपति,व्यापारी व दुकानदार परेशान है। कर्मबीर ने कहा कि इनेलो की सरकार बनने पर हर घर को रोजगार,बिजली के बिल आधे, टयूबवेल के बिल माफ, पेंशन 2500 रूपए महिना, गरीब की बेटी की शादी में शुगन के तौर 5 लाख का कन्यादान देने का काम किया जाएगा। कर्मबीर राठी ने युवाओं से कहा कि 5 फरवरी को इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला बहादुरगढ़ में इनसो सम्मेलन में शिरकत करने आ रहे है इसलिए युवा ज्यादा से ज्यादा संख्या में भगत सिंह पार्क में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचकर इनसो राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला से रूबरू हो। प्रदेशाध्यक्ष प्रदीप देशवाल ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा ने युवाओं को रोजगार देने के नाम पर उनकी वोट हथिया ली ओर सरकार बनने के बाद रोजगार देने के बात तो दूर युवाओं को आज भाजपा अपने चुनावी घोषणा पत्र के अनुरूप 9 हजार रूपए मासिक बेरोजगारी भत्ता तक देने में नाकाम साबित हुई है। प्रदीप देशवाल ने पार्टी में शामिल हुए युवाओं से कहा कि प्रदेश में आगामी सरकार इनेलो की बनेगी तब युवाओं को रोजगार देने का काम प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। प्रदीप देशवाल ने कहा कि भाजपा सरकार को तुरंत प्रभाव से प्रदेश में छात्र संघों के चुनाव करवाने चाहिए ताकि विश्वविद्यालयों से निकलकर युवा देश की सक्रिय राजनीति में आकर देश के विकास में अपना योगदान दे सके। विरोध प्रदर्शन में जिला संगठन सचिव नरदेव दहिया, श्रीभगवान मुदगिल, आरके दलाल, राजसिंह राठी,दलजीत दलाल, रामनिवास जेई, रामफल मलिक, इनेलो शहरी अध्यक्ष एवं पार्षद प्रवीण छिल्लर, राजेश तंवर, जिला युवा उपाध्यक्ष जोगेन्द्र खत्री, राजू दलाल पूर्व पार्षद, सत्यव्रत कादयान, रमेश राठी, संजीव मलिक, रितेश छिकारा , हरदीप छिकारा, सिद्धार्थ कुमार, प्रवीण अहलावत, राहुल राठी, मुकेश फौजी, मोनू कानोंदा, अनुराग जाखड़, सन्नी राठी, संदीप दलाल, राजेश कुलासी, पंकज खटटर, पवन सैनी, भूूप सिंह राठी,मोनू राठी, विक्की कसार, आजाद राठी, जगबीर रूहिल, जगत सिंह सहित सैकड़ो की संख्या में युवा व कार्यकर्ताओं ने भाग लिया ओर जनविरोधी खट्टर सरकार को जमकर कोसा।
फोटो कैप्शन:- इनेलो जिलाध्यक्ष कर्मबीर राठी की अगुवाई में शहर में विरोध प्रदर्शन करते हुए कार्यकर्ता।
