बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
शहर के झज्जर रोड स्थित सब्जी मंडी में 11 फरवरी को आयोजित हल्का स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन के माध्यम से जनविरोधी व जुमलों की भाजपा सरकार को सत्ता से उखाडऩे का बिगुल पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिह हुड्डा की अगुवाई में फूंका जाएगा। यह बात पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह जून ने छोटूराम धर्मशाला के प्रांगण में मौजूद सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ताओं को पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा व सांसद दीपेंद्र हुड्डा के 11 फरवरी के बहादुरगढ़ दौरे को लेकर जानकारी देते हुए कही। कार्यकर्ताओं की मिटिंग में पहुंचे पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह जून ने सबसे धर्मशाला स्थित दीन बन्धु छोटूराम की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर नमन किया। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक राजेंद्र जून ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा के नेतृत्व में हरियाणा विकास, शिक्षा, चिकित्सा, खेलों व अन्य क्षेत्रों में नंबर वन था पर जनविरोधी व हर क्षेत्र में नाकाम भाजपा की खट्टर सरकार ने प्रदेश को सभी क्षेत्रों में पीछे धकेलने का काम किया है। आज प्रदेश में किसान मजदूर श्रमिक,व्यापारी, कर्मचारी व आमजन भाजपा से दु ी है। जून ने कहा कि राजस्थान उपचुनाव में सत्ताधारी सरकार के प्रत्याशियों को हराकर जनता ने भाजपा को ट्रेलर दिखा दिया है कि अब भाजपा की झूठ व लूट की राजनीति को जनता अब ओर सहन नही करेगी।
इन्होंंने भी किया संबोधित
कांग्रेस नेता वेद प्रधान, पूर्व चेयरमैन तेजबीर दलाल, आजाद राठी, श्रीओम अहलावत, सुशील बराही, टैणी प्रधान,पूर्व ब्लाक अध्यक्ष मनोज नबंरदार, प्रियवत दलाल, कुलदीप छिकारा, धर्मबीर पहलवान, अल्पसंख्यक जिला चेयरमैन असलम खान,नप वाइस चेयरमैन विनोद कुमार, पार्षद रविंद्र जाखड़, वजीर राठी, सतपाल राठी, युवराज छिल्लर, समुन्द्र सहवाग, चेयरपर्सन पुत्र संदीप राठी, जोनी राठी, कैप्टन मानसिंह दलाल, वीरेंद्र कौशिक पूर्व सरपंच, बल्लू प्रधान, राजू टांडहेड़ी, नीरज गौतम, महिला जिलाध्यक्ष बिमला शर्मा, ब्लाक प्रधान गुडडी देवी सहित अनेक पार्टी कार्यकर्ताओं ने सम्मेलन को ऐतिहासिक सम्मेलन बनाने का आह्वान मौजूद कार्यकर्ताओं से किया। मिटिंग में मंच का संचालन कांग्रेस नेता डाक्टर एसके मलिक ने किया।
यह रहे मौजूद
इस अवसर पर वरिष्ठ वयोवद्ध कार्यकर्ता पंडित नत्थूराम, देवेन राठी, उमेद खत्री, शिक्षाविद् प्रवीण छिल्लर, धर्मेंन्द्र जैलदार, इंद्र राठी, जगदीश नंबरदार, सत्ते सरपंच, सत्यनारायण राठी, सचिव सुरेंद्र छिल्लर, अनिल बाल्मीकी, कुलदीप खरू, पूर्व वाइस चेयरमैन कृष्ण पहलवान, राजेंद्र दलाल पूर्व सरपंच, बिन्दर प्रधान, बिजेंद्र पूर्व सरपंच, लाला निलोठी, नारायण बराही, लालसिंह चौहान, प्रकाश पहलवान, राजेंद्र बराही, राजू नागपाल, दर्शन सैनी, नवीन बराही, डीघराम सैनी, सीटू बराही, नरेश मांडोठी, मनोज राठी,सत्ते कानोंदा, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष रविंद्र जून, श्याम कानोंदा, बंटी जून, अशोक नागर, भगते जून, संजय पहलवान, मनोज सिन्हा, कृष्ण सैनी, दयाचंद रंगा, देवेंद्र दहिया, सत्यवान राठी, देवेंद्र आसोदा, राजेश मोखरा सहित अनेक सरपंच ,पूर्व पार्षद, पूर्व सरपंच, पूर्व ब्लाकसमिति सदस्य,कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक राजेंद्र जून की अध्यक्षता में 11 फरवरी को आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को ऐतिहासिक सम्मेलन बनाकर पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा व सांसद दीपेंद्र हुड्डा के हाथ मजबूत करने की बात कही।