बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
वैश्य बी.एड. कॉलेज में बहादुरगढ़ शिक्षा सभा की तरफ से समाजसेवी एवं शिक्षाविद डॉ सुशील गुप्ता के राज्यसभा सदस्य चुने जाने पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पधारे सभी सम्मानित अतिथिगणों को कार्यक्रम स्थल तक वैश्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्राएं लेजियम की प्रस्तुति देते हुए लाई। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर वंदना की गई। सभी अतिथिगणों द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया। इसके पश्चात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर सुशील गुप्ता के कर कमलों द्वारा ध्वजारोहण किया गया व बी.एड. कॉलेज की छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय गान प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में पधारे सभी सम्मानित अतिथिगणों का माला व पटका देकर स्वागत किया गया। इसके पश्चात बी.एड. कॉलेज के प्रांगण में पधारने पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर सुशील गुप्ता का बी.एड. कॉलेज की प्राचार्या डॉक्टर आशा शर्मा, वैश्य डिग्री कॉलेज की प्राचार्या डॉक्टर राजवंती शर्मा, वैश्य एम. सी. ए. की एचओडी उषा छिल्लर व वैश्य कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्राचार्य अंजू अग्रवाल द्वारा पुष्पगुच्छ देकर अभिनंद किया गया। शिक्षा सभा के पदाधिकारियों द्वारा प्रधान श्रीनिवास गुप्ता, महासचिव एस के अग्रवाल, डिग्री कॉलेज के प्रधान रामधन गुप्ता, महासचिव प्रेमचंद बंसल, कोषाध्यक्ष वेदप्रकाश, बी.एड. कॉलेज के प्रधान सत्यनारायण अग्रवाल, उप प्रधान राधेश्याम काबरा, कोषाध्यक्ष शिवनारायण गुप्ता, मैनेजर हरीश चंद्र बतरा, एम. सी. ए. के सेक्रेटरी जोशी ने डॉ सुशील गुप्ता को राधा कृष्ण स्मृति चिन्ह देकर उनका स्वागत किया। अग्रवाल वैश्य समाज की तरफ से अशोक तंवर (नेताजी सुभाष एसोसिएशन), वेद प्रकाश गुप्ता (क्लॉथ एसोसिएशन), बहादुरगढ़ अनाज मंडी से आए हुए जय किशन गुप्ता, कैलाश चंद गुप्ता, शिव कुमार गुप्ता, लाला मुकेशचंद गुप्ता, घनश्याम जी, पवन जी, सत्य प्रकाश जी, विष्णु जी, हरि निवास जी, सतवीर शर्मा जी, सुरेंद्र जी, श्रीराम गोयल जी, श्याम बंसल , शिवकुमार गोयल, हरमिलाप जी, रामकुमार गुप्ता, दीपक गुप्ता, पंकज गर्ग (मार्केटिंग चेयरमैन ), सूरजभान , ललित, राजेंदर गुप्ता, कृष्ण, रामेश्वर, हरिओम गुप्ता, जय भगवान लोहिया, ईश्वर गोयल, देव कुमार, सुरेंदर गोयल, संजय गोयल, अनुज गुप्ता, दिलीप, रोशन लाल, घनश्याम दास, विनोद, महेश, विष्णु भगवान, मुकेश बंसल, अजय झारिया, मदन, ऋषि कुमार ने माला भेंट कर स्वागत किया। डॉ. सुशील गुप्ता ने छोटी ही उम्र में आई. ए. एस. उत्तीर्ण होने पर हिमांशु गर्ग को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उसके बाद बहादुरगढ़ शिक्षा सभा के प्रधान श्रीनिवास गुप्ता ने डॉक्टर सुशील गुप्ता व उनके साथ आई पूरी टीम का आभार प्रकट किया। उन्होंने डॉ सुशील गुप्ता की इमानदारी पर कर्मठता के बारे में बताया तत्पश्चात उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री आदरणीय अरविंद केजरीवाल का भी धन्यवाद दिया, जिन्होंने सुशील गुप्ता को राज्यसभा के सदस्य के रूप में चुना। उन्होंने कहा कि सुशील गुप्ता जन कल्याण में अपना पूरा सहयोग देंगे और आने वाले 6 महीनों में अपने वादे पूरे करके दिखाएंगे, तथा शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में भरपूर सहयोग देंगे व इन सेवाओं को देश में उच्चतम स्थान पर ले जाएंगे। इसके पश्चात वैश्य बी.एड. कॉलेज की छात्राओं ने स्वागत गीत गाकर सभी अतिथिगणों का स्वागत किया। कार्यक्रम में आगे महाविद्यालय के प्रधान सत्यनारायण अग्रवाल ने मुख्य अतिथि डॉक्टर सुशील गुप्ता को राज्यसभा के सदस्य बनने पर शुभकामनाएं दी। डिग्री कॉलेज के प्रधान रामधन गुप्ता ने डॉक्टर सुशील गुप्ता को शुभकामनाएं दी, तथा ईश्वर गोयल ने डॉक्टर सुशील गुप्ता को शुभकामनाएं देते हुए अपनी मधुर वाणी से एक भजन की प्रस्तुति दी। इस के बाद बी.एड. कॉलेज की छात्राओं ने राधा कृष्ण के गाने पर नृत्य कर सबका मन मोह लिया, तथा कॉलेज की छात्राओं ने मंच पर हरियाणवी गीत पर हरियाणा की संस्कृति बिखेरते हुए अपनी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अथिति डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा कि बहादुरगढ़ में महाराजा अग्रसेन मेडिकल यूनिवर्सिटी की स्थापना हो चुकी है जहां पर हर प्रकार का व्यक्ति अपना इलाज करवा सकेगा। उन्होंने शैक्षणिक संस्थानों को आगे बढ़ाने की बात कही। उन्होंने कहा कि शिक्षा और चिकित्सा दो ऐसे क्षेत्र है जो राष्ट्र को आगे बढ़ाने में बहुत महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने सरकार की कथनी और करनी में अंतर बताते हुए कहा कि मौजूदा सरकार व्यापारी वर्ग को एफडीआई के तहत टैक्स बढ़ा कर उनका जीवन मुश्किल में डाल रही है। उन्होंने व्यापारी वर्ग को बधाई देते हुए कहा कि व्यापारी वर्ग शैक्षणिक संस्थानों में अपना योगदान देकर एक बहुत नेक ही कार्य कर रहा है, क्योंकि हम समाज में बदलाव तभी ला सकेंगे जब हम शिक्षित होंगे। अंत में बहादुरगढ़ शिक्षा सभा के प्रधान श्रीनिवास गुप्ता ने वहां आये सभी सम्माननीय अतिथिगणों का पधारने पर धन्यवाद दिया।
