बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
शहर के राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित सर छोटूराम धर्मशाला में
शनिवार 3 फरवरी को कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण मीटिंग होगी।
यह जानकारी पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह जून के सचिव सुरेंद्र छिल्लर ने
दी। मीटिंग के बारे में जानकारी देते हुए सचिव ने बताया कि 3 फरवरी
शनिवार को सुबह 10 बजे छोटूराम धर्मशाला के प्रांगण में बहादुरगढ़ हलके
के कांग्रेस पार्टी के सभी पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की एक
मीटिंग होगी। मीटिंग पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह जून की अगुवाई में होगी।
छिल्लर ने बताया कि अगले सप्ताह पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह
हुड्डा एवं सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा शहर के झज्जर रोड स्थित सब्जी
मंडी में आयोजित कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत करने के लिए
पहुंच रहे हैं। छोटूराम धर्मशाला में 3 फरवरी को होने वाली मीटिंग में
पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह जून हल्के के कार्यकर्ताओं के साथ पूर्व
मुख्यमंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा व सांसद दीपेंद्र हुड्डा के
कार्यक्रम को लेकर रूपरेखा बनाएंगे व कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी
सौपेंगे। सचिव ने बहादुरगढ़ हल्के के पार्टी के सभी पदाधिकारियों व
कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा की सभी 3 फरवरी को सुबह 10 बजे सर
छोटूराम धर्मशाला में आयोजित मीटिंग में पहुंचे।
