बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
गुरू रविदास बहुत परोपकारी और दयालु थे, दूसरों की सहायता करना उनका स्वभाव था। उनका मानना था कि मन चंगा तो कठौती में गंगा….। यह बात इनेलो जिलाध्यक्ष कर्मबीर राठी ने पार्टी कार्यालय में जयंती पर संत शिरोमणि गुरू रविदास की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर नमन करते हुए कही। जिलाध्यक्ष कर्मबीर ने मौजूद कार्यकर्ताओं को बताया कि संत रविदास ने हमेशा ही समाज को एकता के सूत्र में बांधने का काम करते हुए हर वर्ग की भलाईं की। वो एक किसी एक समाज के नही बल्कि सर्व समाज के संत थे,इसलिए आज भी उन्हे हर वर्ग के लोग याद करते हैं। कर्मबीर ने कहा कि गुरू रविदास उन महान सन्तों में अग्रणी थे जिन्होंने अपने जीवन में समाज में व्याप्त बुराईंयों को दूर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाईं। गुरू रविदास एक ऐसे महान संत थे, जिन्होने भक्ति आंन्दोलन से समाज सुधार करने का साहसिक और ऐतिहासिक काम किया। कर्मबीर ने कहा कि जब समाज अनेक सामाजिक बुराईंयों से ग्रस्त था उस समय गुरू रविदास जैसे समाज सुधारक संत का जन्म हुआ था। पार्टी कार्यालय के अलावा जिलाध्यक्ष कर्मबीर राठी ने लाईनपार, जटवाड़ा मोहल्ला,जसौरखैड़ी में आयोजित गुरू रविदास जयंती कार्यक्रम में शिरकत कर संत शिरोमणि गुरू रविदास का नमन किया। इस अवसर पर राजेश तंवर पूर्व पार्षद, प्रवीन छिल्लर पार्षद, रामेश्वर, रामेश्वर धानिया कबलाना, जगजीवन राम, दलजीत दलाल,जयभगवान मेहरा, करण सिंह, कृष्ण कुमार, रमेश राठी, रितेश छिकारा,सचिन दलाल, फूलचंद, सिद्धार्थ,जयप्रकाश,कर्मवीर, हरदीप छिकारा, अरविंद राणा, सोनू राणा, सुमित कुमार, जगबीर रूहिल, जगत सिंह, विकास, रोहतास सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
फोटो कैप्शन:- जयंती अवसर पर गुरू रविदास की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर नमन करते हुए जिलाध्यक्ष कर्मबीर राठी व कार्यकर्ता।