बहादुरगढ आज तक, विनोद कुमार
जीवन में आगे बढऩे के लिए शरीर का स्वस्थ होना बहुत जरूरी है। ओर कसरत करने से शरीर स्वस्थ,मजबूत बनता है। यह बात इनेलो जिलाध्यक्ष कर्मबीर राठी ने बराही रोड पर ओ.पी. हैल्थ क्लब (जिम)का रिबन काटकर उद्घाटन करते हुए मौजूद युवाओं को संबोधित करते हुए कही। ओ.पी. हैल्थ क्लब के संचालकों ने मुख्य अतिथि कर्मबीर राठी का फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया।
जिम का उद्घाटन करते हुए कर्मबीर राठी ने कहा कि भागदौड़ भरी जिंदगी में लोगों को स्वस्थ रखने में हैल्थ क्लब अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है। जिम के अंदर युवाओं के शरीर को फिट रखने के लिए कई प्रकार की अत्यआधुनिक मशीने विभिन्न प्रकार की कसरत करने के लिए उपलब्ध रहती है। कर्मबीर ने संचालकों द्वारा जिम में लगाई गई कसरत करने की आधुनिक मशीनों का अवलोकन करते हुए कहा कि आजकल बॉडी बिल्डिंग के क्षेत्र में युवाओं के लिए रोजगार के अनेकों सरकारी व गैरसरकारी रोजगार उपलब्ध है। कर्मबीर ने कहा कि बॉडी बिल्डिंग का प्रशिक्षण लेने में जिम की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इस अवसर पर ओ.पी. हैल्थ क्लब के संचालक कपिल जून व सुमित ने बताया कि युवाओं के लिए जिम में आधुनिक मशीने लगाई गई है व युवाओं को कसरतों के विभिन्न क्रियाए समझाने के लिए प्रशिक्षक की विशेष रूप से सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इस अवसर पर छोटूराम धर्मशाला के प्रधान सज्जन दलाल, समाजसेवी बुल्लड़, श्रीभगवान मुदगिल, जगबीर रूहिल, हमेचन्दर, रितेश छिकारा, हरदीप छिकारा, गौरव सैनी, कपिल जून, सुमित कसार, सुधीर, खिल्लू पहलवान, माहि त दिनेश, राजू, अशोक पहलवान सहित अनेक गणमान्य मौजूद रहे।
फोटो केपशन 1:- रिबन काटकर जिम का उद्घाटन करते हए मुख्य अतिथि इनेलो जिलाध्यक्ष कर्मबीर राठी।