बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
हरिद्वार में हुई ताईक्वांडो प्रतियोगिता में बहादुरगढ की खिलाडी तान्या पुत्री सन्नी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक हासिल किया। जिससे पूरे क्षेत्र के खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है। आज बहादुरगढ पहुंचने पर खिलाडी तान्या का जोरदार स्वागत किया गया। खेल प्रेमियों ने एक स्वागत समारोह का आयोजन कर तान्या को फूल मालाएं पहना कर व नगद इनाम देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर वार्ड नंबर-1 के पार्षद संदीप कुमार ने खिलाडी तान्या का बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। पार्षद संदीप कुमार ने कहा कि आज लडकियां किसी भी क्षेत्र में लडकों से पीछे नहीं है बल्कि लडकों से आगे निकल कर अपने परिवार, प्रदेश व देश का नाम रोशन कर रही है। इसलिए समाज में लडकियों को आगे बढाने के लिए कदम उठाने चाहिए। इस अवसर पर समाजसेवी बुल्लड पहलवान, सराय सरपंच राजबीर लाठर, अजय, राजेश, हरीओम, मनोज, लाल सिंह, महेंद्र, राकेश, विनय, इंद्र कुमार, फूल सिंह, बनवारी लाल, धर्मपाल, सिया राम, सतीश, कृष्ण व सज्जन आदि ने भी खिलाडी तान्या का स्वागत किया और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।