बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
समाज सेवी पप्पू दलाल, समाजसेवी जयकिशन दलाल, समाज सेवी उम्मेद सिंह खत्री वीरवार को कोरोना माल के मालिक से मिले। उन्होंने पद्मावत फिल्म के बारे में कोरोना माल के मालिक बात की राजेंद्र बधवार से बात की। राजेंद्र बधवार ने बताया कि इस फिल्म में ऐसा कुछ नहीं है जिससे राजपूत समाज की भावनाओं पर ठेस पहुंचे। उन्होंने इन समाजसेवियों को भी यह फिल्म भी दिखाई।
इस फिल्म को देखने के बाद समाजसेवी पप्पू दलाल ने राजपूत समाज से बहादुरगढ़ में शांति बनाए रखने की अपील की। समाजसेवी पप्पू दलाल ने बताया कि पद्मावत फिल्म में ऐसा कुछ नहीं है कि जिससे राजपूत समाज को ठेस पहुंचे।
