बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
बहादुरगढ में नगर परिषद व सरकारी संपत्ति पर हो रहे अवैध कब्जे धारकों को उस समय गहरा झटका लगा जब नगर परिषद ने गलत खसरा नंबर पर दिए जा रहे कब्जों के कारण नक्शों को रद्द कर दिया। 19 जनवरी को पांच हजार लोगों ने पूर्व विधायक नफे सिंह राठी के नेतृत्व में बहादुरगढ शहर में भू-माफियाओं व चौपट कानून व्यवस्था के खिलाफ एक आंदोलन किया एवं भ्रष्ट प्रशासन का पुतला फूंका गया। जिससे अधिकारियों द्वारा ना केवल पैमाईश कराई गई बल्कि उन पर गलत नक्शे रद्द करने का भी दबाव जनता की हाजिरी की वजह से बढ गया। जिसकी वजह से नगर परिषद द्वारा पास किए गए दुकानों के नक्शों को रद्द कर दिया गया। नफे सिंह राठी ने आज प्रेसवार्ता में कहा कि केवल नक्शा रद्द करने से काम नहीं चलेगा अवैध निर्माण अब भी जारी है। इसलिए तुरंत इस निर्माण को रोका जाए और सरकारी जमीन को खाली कराया जाए और उन दुकानदारों को जिन्होंने खून पसीने की कमाई से जमीन खरीदी है उनको उन्हीं खसरा नंबरान में कब्ज्ेा दिए जाए जिसकी उनके पास रजिस्ट्री है। ज्ञात हो कि वहां पर रजिस्ट्री खसरा नंबर-2331, 2335 व 2336 की कराई गई जबकि रजिस्ट्री में बकायदा यह जमीन कबाडी मार्किट रोड पर दिखाई गई है। लेकिन ना तो यह जमीन कबाडी मार्किट पर लगती थी दूसरा कब्जा भी दूसरे खसरा नंबरान 2338 व 2337 पर दिया गया है और खसरा नंबर 2338 व 2337 की मलकियत का कोई भी सबूत इन खसरा नंबरों पर कब्जा देने वालो के पास नहीं है।
नफे सिंह राठी ने कहा कि 15 जनवरी को तहसीलदार बहादुरगढ द्वारा इस जमीन की पेमाईश करवाई गई थी। विश्वस्त सूत्रों से पता चला है कि पैमाईश की रिपोर्ट को तीन बार बदला जा चुका है और रिपोर्ट में भू-माफियों के हक में कुछ शब्द जुडवाने के लिए निचले कर्मचारियों पर अनैतिक दबाव दिया जा रहा है। जिससे भू-माफियों को कोर्ट में जाने का रास्ता मिल सके। प्रशासन इस बात के भी प्रयास में है कि इस मामले को कोर्ट में ले जाकर मामले को उलझाया जा सके। पिछले महीने की 23 दिसंबर को हमने यह मुद्दा जनहित में जोरशोर से मिडिया के माध्यम से उठाया था क्योंकि यह पब्लिक प्रोपर्टी है और माननीय मुख्यमंत्री व मंत्रियों समेत उच्च अधिकारियों को इसकी शिकायत भेजी थी। नक्शा रद्द होने के बाद भी राजनीतिक दबाव के कारण अधिकारी मौन धारण किए हुए है और पैमाईश की रिपोर्ट का बहाना बना कर भू-माफियाओ का साथ दे रहे है। नफे सिंह राठी ने इस संघर्ष में मिडिया का व बहादुरगढ की जनता का शुक्रिया अदा किया। आखिर जीत जनता की ही निश्चित है। इस अवसर पर पार्षद गुरुदेव राठी, पार्षद संदीप कुमार, पार्षद रमन यादव के पिता सतबीर यादव, पार्षद पति कपूर राठी, सोनू सैनी, सरदार कुलविंद्र, रवि खत्री, भगते पहलवान, रतन सिंह मोर,भूरा पहलवान, जगबीर सुहाग, विपिन टाक,सुनील नंबरदार, दीपक रोहिल्ला, प्रवीन, टीनू शर्मा आदि भी उपस्थित रहे।
