बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
उपमंडल विधिक सेवाएं समिति के सदस्य सत्येंद्र दहिया ने कहा कि हम अपने बच्चों को किताबी ज्ञान के साथ साथ संस्कारवान भी बनाये, ताकि वह बड़े होकर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर सकें। छात्राओं को कानून से जुडी जानकारी उपलब्ध करवाने के लिए मांडोठी गांव के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विधालय में उपमंडल विधिक सेवा समिति के तत्वाधान में बच्चों को स्कूली लीगल लिटरेसी क्लब के अंतर्गत कानूनी जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। स्कूल कीे प्राचार्या सुदेश कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित सेमिनार में उपमंडल विधिक सेवा समिति के सदस्य सत्येंद्र दहिंयां मुख्य वक्ता एवं जे जे इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसिस जीवन ज्योति अस्पताल के मार्केटिंग मैनेजर आशीष भारद्वाज, एंजिलो फाऊंडेशन के अध्यक्ष एडवोकेट विजय मुदगल,धीरज गौतम विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित रहें।क्लब की छात्राओं से सीधा संवाद स्थापित करते हुए समिति सदस्य सत्येंद्र दहिया ने छात्राओं को कानूनी जागरूकता के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि न्याय सबके लिए है।न्याय की दृष्टि में सब समान है। उन्होंने कहा कि हमें शिक्षा के साथ साथ अन्य गतिविधियों में भी रूचि लेनी चाहिए ताकि हम समय के साथ चल सकें तथा स्वस्थ समाज का निर्माण कर सकें। विद्यालय सभागार में उपस्थित छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि न्यायपालिका का प्रयास है कि जन जन और घर घर तक नि:शुल्क कानूनी परामर्श सेवाएं पहुंचे ताकि लोग कानूनी तौर परअपने अधिकारों के प्रति जागरूक हो सके।उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि न्याय व्यक्ति मात्र का अधिकार है।गरीब हो या अमीर सबको न्याय मिले इसकी व्यवस्था हमारे कानून में है।कानून की जागरूकता से ही समाज का सशक्तिकरण होगा। छात्राओं को विभिन्न कानूनी व सामाजिक विषयों के बारे में अवगत कराना समय की जरूरत है । उन्होंने लोक अदालत के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी जिसमें विवादों को आपसी समझौते के तहत सुलझाया जाता है । इसमें समय और पैसे की बचत होती हैं। उन्होंने अधिकारों एवं कर्तव्य तथा कन्या भ्रूण हत्या , दहेज प्रथा एवं नशाखोरी सहित विभिन्न प्रकार की सामाजिक बुराइयों पर अंकुश लगाने के लिए छात्राओं को जागरूक किया। सेमिनार में मांडोठी पुलिस चौकी से ईएचसी जयनारायण व कांस्टेबल सोमबीर ने भी छात्राओं को महिला एवं बाल अपराधों के प्रति सचेत रहने तथा किसी भी प्रकार की सूचना तुरंत पुलिस के हेल्पलाइन नंबर 1091या 100 नम्बर पर देने बारे जागरूक किया। उन्होंने कहा कि महिलाएं, लड़कियां छेड़छाड़ की घटनाओं का खुलकर विरोध करें तथा तुरंत पुलिस को सूचना दे। अपने अध्यक्षीय संबोधन में स्कूल की प्राचार्या सुदेश कुमारी ने कहा कि हमें सही ग़लत का निर्णय करना सीखना होगा। उन्होंने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि शिक्षा हमें जीवन का तरीका सिखाती हैं तथा रूढ़िवादी परंपराओं पर नहीं चलना है, धारणाएं नहीं बनानी है,नये तरीके से सोचना है,सवाल करना सीखना है और तमाम मुश्किलों से निकलना है। सेमिनार के अन्त में छात्राओं से कानूनी संबंधित मुद्दों पर सवाल पुछे गए तथा सही जवाब देने वाली छात्राओं मानसी,प्रीति, ज्योति एवं मानसी को पुस्तिका देकर प्रोत्साहित किया गया।क्लब की संयोजिका राजबाला ने सभी अतिथियों का स्वागत एवं धन्यवाद किया । राजेश कुमार ने मंच संचालन किया। इस अवसर पर जे जे इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज जीवन ज्योति अस्पताल के मार्केटिंग मैनेजर आशीष भारद्वाज, एडवोकेट विजय मुदगल,धीरज कुमार सहित स्कूल का पूरा स्टाफ मौजूद रहा ।