बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
शहर के मेन बाजार स्थित सुभाष चौक पर शहीद भगत सिंह ब्रिगेड़ द्वारा नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 121वीं जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई। ब्रिगेड द्वारा नेताजी के प्रतिमा स्थल पर आयोजित हवन यज्ञ में ब्रिगेड के सदस्यों व शहर के विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े सदस्यों ने आहुति डाली। हवन यज्ञ में यजमान ओमप्रकाश वर्मा रहे व राहुल आर्य ने विधिपूर्वक हवन यज्ञ करवाया व नेताजी के जीवन पर प्रकाश डाला। जिलाध्यक्ष कर्मबीर राठी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस को नमन करते हुए कहा कि नेताजी ने अंग्रेजों से देश को आजाद कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। नेताजी ने तुम मुझे खुन दो ,मैं तुम्हे आजादी दुंगा… का नारा देकर पूरे देश के युवाओं को एकसुत्र में बांधने का काम किया था। ब्रिगेड के अध्यक्ष संजीव मलिक व रमेश राठी ने नेताजी को जयंती पर नमन करते हुए कहा कि नेताजी सुभाष चंंद्र बोस का यहीं सपना था कि वे अपने देश भारत को आजाद होते हुए देंखे। हम सभी का भी यहीं फर्ज बनता है कि शहीदों की कुर्बानियों से मिली इस आजादी को बहुत सहेज कर रखें। हवन यज्ञ के उपरांत नेताजी सुभाष चंद्र बोस को नमन करते हुए सभी लोगों ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस अमर रहे… के गगनभेदी नारे लगाए। इस अवसर पर ब्रिगेड के अध्यक्ष संजीव मलिक,पार्षद प्रतिनिधि राजेश खत्री, गौधन सेवा समिति अध्यक्ष रमेश राठी, सुशील राठी, आरके दलाल, सत्यव्रत कादयान, पवन सैनी, भारत नागपाल, रमन शर्मा, दीपक दूहन, शमशेर राठी, अमित आर्य,दीप कादयान, मुकेश पांचाल, नीरज बंसल, रामनिवास जेई, अमित मिश्रा, रविंद्र गुप्ता, सरदार गुरमित सिंह, विक्की दलाल ,प्रवीन कुमार, धर्मेंन्द्र यादव, कुलदीप भारद्धाज, कृष्ण चावला, बिजेंद्र राठी सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ताओं ने हवन यज्ञ में आहुति डालकर व नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर देश सेवा के मार्ग पर चलने का प्रण लिया।
फोटो कैप्शन :-नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर आयोजित हवन यज्ञ में आहुति डालते हुए ब्रिगेड व सामाजिक संस्थाओं के सदस्य।
