बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
पीसीआरए द्वारा 21 जनवरी को देशभर में साइकिल दिवस की रुप में मनाया जा रहा है। जिसके तहत हिंदुस्तान पेट्रोलियम ने एक साइकिल रैली का आयोजन किया। साइकिल रैली लाइनपार स्थित जय माता गैस एजेंसी से शुरु हुई। जिसे बाल संरक्षण आयोग हरियाणा के सदस्य बीके गोयल, एजेंसी संचालक सुधीर जैन व डीएसपी बहादुरगढ भगत राम ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। साइकिल रैली लाइनपार क्षेत्र होते हुए रेलवे रोड पर समाप्त हुई। रैली का उद्देश्य पेट्रोलियम पदार्थों के संरक्षण की आवयकता दर्शाना था। जिसमें सबको पर्यावरण बचाने का आह्वान किया गया। साथ ही साइकिल के प्रयोग पर भी जो दिया गया। इस अवसर पर 100 से ज्यादा साइकिर सवारों ने भाग लिया वहीं रोहतक से आये सुनील गुलिया ने बहादुरगढ तक का 50 किलोमीटर तक का सफर साइकिलिंग के माध्यम से तय किया है।
साइकिल रैली के दौरान सभी ने यह प्रतिज्ञा भी ली कि पेट्रोलियम उत्पादों के संरक्षण हेतू, हमेशा प्रयासरत रहेंगे और देश की प्रगति के लिए आवश्यक सीमित संसाधनों की आपूर्ति अधिक समय तक संभव करने की कोशिश करेंगे। इस अवसर पर एचपीसीए से प्रिंस जिंदल, श्री कलसी, एसएचओ ट्रेफिक अशोक दहिया व दीपक राठी भी उपस्थित रहे।
