बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
शहर के विजय कैंपस में रविवार को स्वच्छता सेमिनार का आयोजन किया गया। नगर परिषद द्वारा लोगों में साफ-सफाई की अलख जगाने के लिए हुए इस प्रयास में कई संस्थाएं भी सहयोगी बनी। नागरिकों में जोश भरने के लिए विशेष अतिथि रही मिस मलेशिया जोसेफिन टेन ने भी भावुक संदेश दिया। मुख्य अतिथि एसडीएम जगनिवास और विशिष्ट अतिथि नप चेयरपर्सन ने अपने जुनूनी वक्तव्य के जरिये स्वच्छता के महायज्ञ में सभी से आहुति डालने का आह्वान किया।
एक तरफ शहर के जनप्रतिनिधियों, प्रबुद्ध नागरिकों और विशेषज्ञों ने स्वच्छता और स्वस्थता को एक-दूसरे का पूरक बताया, वहीं इस विषय पर संवेदनशील नागरिकोंं ने शहर को साफ बनाने के लिए अपने सुझाव भी रखे। करीब तीन घंटों तक चले इस कार्यक्रम में सभी वक्ताओं ने साझे प्रयासों पर जोर दिया। प्रमुख वक्ताओं में जीवन ज्योति अस्पताल से स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. ज्योति मलिक, ब्लाक समिति चेयरपर्सन के प्रतिनिधि युद्धबीर भारद्वाज, बीईओ मदन चोपड़ा, वैश्य बीएड कालेज की प्राचार्या डॉ. आशा शर्मा, पूर्व चेयरमैन रवि खत्री, नप वाइस चेयरमैन विनोद कुमार, नप सचिव मुकेश कुमार, पार्षद युवराज छिल्लर, जसबीर सैनी, रवींद्र जाखड़, रेखा वत्स, पार्षद प्रतिनिधि राजेश खत्री, क्लीन एंड ग्रीन से प्रदीप, कनिका बतरा, शशांक , बुल्लड़ पहलवान समेत सभी वक्ताओं ने अपने शहर को स्वच्छ बनाने में खुद से शुरूआत की अपील की। मंच संचालन क्यूएलसी अकादमी के निदेशक सुधीर भारद्वाज ने किया। आयोजन में मनीषा भारद्वाज का भी सहयोग रहा। नन्हे परीक्षित भारद्वाज ने कविता से सभी में उत्साह भरा।
सुझाव भी आए :
सेमिनार के दौरान शहर को स्वच्छ बनाने के लिए सुझाव भी रखे गए। इस दौरान क्लीन एंड ग्रीन की ओर से बताया गया कि रेकिंग में सुधार के लिए क्या-क्या कदम उठाएं और स्वच्छता में कैसे योगदान दें। शासन, प्रशासन और आम लोगों की जिम्मेदारी क्या है। वहीं शिक्षाविद् सतीश शर्मा ने बताया कि नाहरा-नाहरी रोड पर एचएनजी दीवार के साथ मिट्टी व कूड़े के ढेर हैं। कूड़े का उठान करके मिट्टी को समतल किया जाए। लाइन पार में शमशान घाट के सामने रेलवे लाइन के साथ-साथ सफाई कराई जाए। शिवम अस्पताल के पास सड़क से मिट्टी हटवाई जाए। सेफ्टी टैंकों की शहर के अंदर ड्रेन में निकासी रोकी जाए। वार्ड 8 में फैक्ट्रियों का वेस्ट डालने से रोका जाए।
ये रहे मौजूद :
जीवन ज्योति अस्पताल से दीपक खट्टर, संदीप राठी, पारले से एचआर मैनेजर वेदव्रत दलाल, आरटीआइ कार्यकर्ता राहुल मंडोरा, शेखर सैनी, समाज सेवी फौजी, कांग्रेस नेता दीपक देशवाल, पप्पू दलाल, कपिल कुच्छल, दिनेश शेखावत, रमेश राठी, रमेश सुखीजा, वीरेंद्र कौशिक, डा. अजय जैन, नप के एमई ओमदत्त, सीएसआइ सतपाल सैनी, समाज सेवी सुरेंद्र छिकारा, प्रवीन भारद्वाज, सतीश तहलान, रोहित विद्यार्थी, राजबीर आर्य, प्रद्युमन कुमार, मूलचंद जोशी, डॉ. कुलदीप जून समेत शहर के सैकड़ों गणमान्य लोग मौजूद रहे।
–