बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
इनेलो की छात्र इकाई इनसो ने ह्यूमन सोसाइटी द्वारा कराए गए रक्तदान शिविर में युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया | इनसो नेता जयंत वशिष्ठ ने बताया कि इनसो सिर्फ छात्र हितों के लिए ही नहीं सभी सामाजिक कार्यों में समाज के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाली छात्र इकाई है| इस अवसर पर इनसो जिला अध्यक्ष आश्चर्य दलाल की अध्यक्षता में इनसो नेता जयंत वशिष्ट सागर छिल्लर, बिट्टू चौधरी ,शिवम्, दक्षेश भारद्वाज, रोहित राठी, लक्ष्य राठी ,आदि मौजूद रहे|