बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बहादुरगढ़ में जिला प्रशासन द्वारा निर्देशित पॉलीथिन मुक्त बहादुरगढ़ के तहत बहादुरगढ़ को पॉलीथिन मुक्त बनाने की दिशा में खंड स्तरीय कार्यक्रम में छात्र एवं छात्राओं को पॉलीथिन के प्रयोग ना करने बारे जागरूक किया गया और अपने भविष्य को बचाये रखने के लिए इस नेक पहल में बढ़-चढ़कर योगदान देने के लिए प्रेरित किया गया।
खंड शिक्षा अधिकारी मदन चोपड़ा जी की उपस्थिति ने तो जागरूकता अभियान को मजबूती देने का काम किया तथा उन्होंने स्वच्छता की शपथ भी दिलाई। इस अवसर पर उपमंडल विधिक सेवाएं समिति के सदस्य सत्येंद्र दहिया भी मौजूद रहे ।
