बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
भाजपा पूजीपतियों की सरकार है। भाजपा के राज में पूंजिपति उभर रहे है व मेहनतकश लोग बर्बाद हो रहे है। यह बात इनेलो जिलाध्यक्ष कर्मबीर राठी ने जाखोदा स्थित एलाइड स्ट्रीप कंपनी द्वारा शहर के ट्रांस्पोर्टरोंं के करोड़ो रूपए नही देने के कारण कंपनी के बाहर धरना दे रहे ट्रक यूनियन के प्रतिनिधियों व ट्रक मालिकों को इनेलो पार्टी का समर्थन देते हुए प्रशासन व सरकार से मांग करते हुए कहा कि जल्द से जल्द कंपनी के मालिकों से किराए के रूप में बकाया करोड़ो रूपए की राशि का भुगतान करवाया जाए। धरने पर बैठे ट्रक मालिकों ने जिलाध्यक्ष कर्मबीर राठी को बताया कि एलाइड स्ट्रीप कंपनी क्षेत्र की ट्रक यूनियनों से जुड़े ट्रक मालिकों के बकाया किराए का करोड़ो रूपए का भुगतान नही कर रही है जिसके कारण ट्रक मालिक आज बर्बादी की और अग्रसर है। ट्रक मालिकों ने कर्मबीर को बताया कि सरकार ने पहले ही एनसीआर में 10 साल पुराने ट्रकों के परिचालन पर रोक लगा रखी जिसके कारण वह पहले से ही आर्थिक रूप से बर्बाद हो चुके है वही कंपनी भी किराए का भुगतान नही करके उनके साथ ज्यादती कर रही है। कंपनी का उत्पाद देश के विभिन्न राज्यों में पहुंचाने वाले ट्रांस्पोर्टरों के किराए के बिल कपंनी द्वारा रोके गए है जिसकी राशि करोड़ो रूपए में बैठती है। पिछले कई दिनों सेट्रांस्पोर्टर व ट्रक मािलक कंपनी के बाहर किराए के भुगतान को लेकर धरना दे रहे है मगर कंपनी कोई सुनवाई नही कर रही है।
इस अवसर कर्मबीर राठी ने अधिकारियों से मांग करते हुए कहा कि जल्द से जल्द कंपनी मालिकों को निर्देश देकर ट्रांस्पोर्टरों को उनके किराए का भुगतान कराए अगर मालिक भुगतान करने में आनाकानी करें तो उन्हें गिरफ्तार करके कानूनी कार्रवाई करेंं व किराए का भुगतान कराने का काम अपनी निगरानी में करें। कर्मबीर राठी ने धरने पर बैठे सभी ट्रास्पोर्टरों को आश्वासन देते हुए कहा कि पार्टी की जहा भी जरूरत होगी इनेेलो पार्टी के कार्यकर्ता ट्रांस्पोर्टरों के साथ हर आंदोलन में सबसे आगे मौजूद रहेंगे। इस अवसर पर हलकाध्यक्ष राजबीर परनाला ने भी ट्रास्पोर्टरों को समर्थन देते हुए कहा कि वह उनके हर आंदोलन में साथ है। इस अवसर पर हलकाध्यक्ष राजबीर परनाला, पार्षद प्रवीन छिल्लर, पूर्व पार्षद राजेश तंवर, संजीव मलिक, संजय परनाला, रमेश राठी, हरदीप खैरपुर, संदीप दलाल, रितेश छिकारा, पवन सैनी, संटी बामडोली, दुष्यंत छिल्लर, सिद्धार्थ कुमार सहित अनेक पार्टी कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष कर्मबीर राठी के साथ मौजूद रहे।
फोटो कैप्शन:- जाखोदा में एलाइड स्ट्रीप कंपनी के बाहर किराए के भुगतान को लेकर धरना दे रहे ट्रक मलिकों को संबोधित करते हुए इनेलो जिलाध्यक्ष कर्मबीर राठी।