बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
बहादुरगढ़। इण्डियन नेशनल लोकदल के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष कर्मबीर राठी की अगुवाई में प्रदेश में महिलाओं व बेटियों के साथ रोजाना घट रही बलात्कार व हत्या जैसे जघन्य अपराघो पर अंकुश लगाने में नाकाम खट्टर सरकार का पुतला फंूक कर महामहिम राज्यपाल से प्रदेश सरकार को बर्खास्त करने की मांग की। इनेलो कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय से भाजपा सरकार मुर्दाबाद, खट्टर सरकार मुर्दाबाद, बेटियों की सुरक्षा में नाकाम खटटर सरकार को बर्खास्त करो… के नारे लगाते हुए पुतले के साथ झज्जर मोड पर पहुंचे और जमकर नारेबाजी कर रोष जताने के बाद प्रदेश सरकार का पुतला फूंका। पुतला दहन से पहले कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष कर्मबीर राठी ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था का दिवाला निकला हुआ है। प्रदेश में पिछले सप्ताह से बेटियों के साथ हो रही बलात्कार की बढ़ती घटनाओं ने प्रदेश में महिला सुरक्षा की पोल खोल कर रख दी है। भाजपा का बेटी पढ़ाओं बेटी बचाओं को नारा भी फैल हो गया है। कर्मबीर ने कहा कि प्रदेश की बेटियों के साथ हुई बलात्कार व हत्या की घटनाओं से महिलाओं के साथ साथ पूरा प्रदेश का आमजन भयभीत व सहमा हुआ है वही प्रदेश के सीएम का दोषियों को पकडऩे व कड़ा दंड देने की बात कहकर अपनी नैतिक जिम्मेदारी से पल्ला झाडना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। कर्मबीर राठी ने कहा कि प्रदेश में इनेलो की सरकार बनने के बाद कानून व्यवस्था को सही पटरी पर लाने का काम करके हरियाणा प्रदेश में बेटियों, महिलाओं, व्यापारी, दुकानदारों सहित सभी वर्ग की सुरक्षा करने का इंतजाम प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।
राज्यपाल से की खट्टर सरकार बर्खास्त करने की मांग
पुतला दहन के उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते हुए जिलाध्यक्ष कर्मबीर राठी ने कहा कि सरकारी आकड़ो के अनुसार भाजपा राज में महिलाओं के साथ बलात्कार, हत्याए व छेडछाड़ की घटनाओं में जो भारी बढ़ोतरी हुई है उससे प्रदेश में महिला सुरक्षा व बदहाल कानून व्यवस्था की पोल खुल गई है। प्रदेश की भाजपा सरकार के राज में महिला, व्यापारी, दुकानदार सहित आमजन दुखी व परेशान है। आद दिन दुकानदारों की दुकानों के ताले चटकाए जाते है। आए दिन व्यापारियों को बंदुक की नोक पर लूटा जाता है, बच्चियों व महिलाओं से बलात्कार व हत्या व छेडछाड घटनाए हो रही है और पुलिस केवल जांच करने तक सिमित रह जाती है। कर्मबीर ने कहा कि इनेलो महामहिम राज्यपाल से मांग करती है कि महिलाओं, व्यापारियों व दुकानदारों व आमजन की रक्षा व सुरक्षा करने में नाकाम खट्टर सरकार को बर्खास्त किया जाए। इस अवसर पर हलकाध्यक्ष राजबीर परनाला ने कहा कि जब से खट्टर सरकार बनी है तब से प्रदेश की कानून व्यवस्था बदहाल हो गई है। भाजपा के राज में कोई भी सुरक्षित नही है।
यह रहे मौजूद
इस अवसर पर हलकाध्यक्ष राजबीर परनाला, पूर्व चेयरमैन नरेंद्र देशवाल, जिला संगठन सचिव नरदेव दहिया, मास्टर राजसिंह छिकारा, पार्षद प्रवीन छिल्लर, पार्षद प्रवीन राठी, पूर्व पार्षद राजेश तंवर, राजू दलाल पूर्व पार्षद, सतीश नंबरदार, पूर्व पार्षद जाेिगंद्र खत्री, किशन पूर्व सरपंच, जोगिंद्र खत्री कुलासी,रणबीर छिकारा,पवन सैनी, गौरव सैनी, आरके दलाल, रामनिवास जेई, संदीप अहलावत, रमेश राठी, संजीव मलिक, सिद्धार्थ कुमार, दीपक प्रधान, भूप सिंह राठी, दलजीत दलाल, मास्टर राज सिंह राठी, रितेश छिकारा, हरदीप छिकारा, राजेंद्र मेहरा पूर्व पार्षद, मास्टर हुकमचंद दलाल, हवासिंह टांडाहेड़ी, जगबीर रूहिल, संजय परनाला, राजेंद्र यादव, करण सिंह, सोनू राणा, हरमेंद ्रराणा, प्रवीण कुमार, अंकित दलाल, रामेश्वर, सोनू हुडडा, टिन्कू तंवर, घन्श्याम, रामफल मलिक, सुरेंद्र शर्मा, दीपक शर्मा, प्रवी्रन कुमार, गंगास्वरूप, सतबीर दहिया, मोनू राठी, कुलदीप भारद्धाज, वीरेंद्र आर्य सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।