बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
आज गांधी चौक व जटवाडा मोहल्ला की पांच बिसवा की चौपाल में दो अलग-अलग जनसभाओं में पूर्व विधायक नफे सिंह राठी ने अरबो रुपये के जमीनाी घोटालों के बारे में लोगों को बताया एवं लोगों को 19 जनवरी शुक्रवार को दोपहर 12 बजे सरकार द्वारा समर्थित भू-माफियाओं के खिलाफ रेलवे स्टेशन के सामने पहुंचने की अपील की। राठी ने कहा बीजेपी विधायक नरेश कौशिक द्वारा विवादित जमीन को अपना बताने वाले एक मनोनीत पार्षद को अपनी पार्टी का जिम्मेदार कार्यकर्ता बताया और जो उनके रिश्तेदार जमीन बेच रहे है और जहां कब्जा दे रहे है, वो इन्हीं की है। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेसी चेयरपर्सन के बारे में यह कहना कि इसको हम नहीं गिरने देंगे। यह साफ और स्पष्ट करता है कि इसमें इन दोनों की मिलीभगत को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि नगर परिषद चेयरपर्सन को चाहिए कि तुरंत नगर परिषद की जमीन के कब्जे को खाली करवाए।
राठी ने कहा कि जहां तक विकास की बात है तो बहादुरगढ में कोई विकास नजर नहीं आ रहा। नौजवान आजकल बेरोजगार घुम रहा है और रात को शहर में दर्जनों दुकानों के ताले टूट कर चोरियां हो रही है। चोर पकडे नहीं जाते, कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट है। जो कि आम जनता के लिए काफी चिंता का विषय है और ऊपर से विकास के नाम पर भ्रष्टाचार की बुनियाद पर आपस में समझौता किया जा रहा है। दूसरी तरफ उनके ऊपर चुनाव हारने का तंज कसने वाले विधायक श्री नरेश कौशिक व नगर परिषद चेयरपर्सन से राठी ने कहा कि यह फैसला जनता करती है यह आपके अधिकार क्षेत्र में नहीं है और कौशिक साहब तो सभी पार्टियों में रहे है। जब हमारी सरकार थी तो हमारे साथ थे, कांग्रेस की सरकार आई तो कांग्रेस में चले गए और अब भाजपा में है। इनके आगे के भविष्य का कुछ पता नहीं है। चुनाव तो चौ.भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी कई बार हारे हैं लेकिन शीला राठी दो बार पार्षद जो बनी है वो नफे सिंह राठी के सहयोग से बनी है और अब कहती है कि मुझे चौ.भूपेंद्र सिंह हुड्डा का आर्शीवाद प्राप्त है मुझे कोई हरा नहीं सकता। लेकिन पिछला नगर परिषद चेयरपर्सन का चुनाव चौ.भूपेंद्र सिंह हुड्डा की सरकार में हुड्डा साहब के आर्शीवाद से बने पूर्व चेयरमैन रवि खत्री के खिलाफ भी इन्होंने चुनाव लडा था। जिसमें उन्हें सिर्फ आठ वोट आई थी उसमें से भी छह वोट हमारे सहयोग से मिल पाई थी। वो शायद इन बातों को भूल गई है। अब वो सांसद दीपेंद्र हुड्डा के आर्शीवाद व नगर परिषद चुनाव में डली वोट से चेयरपर्सन बनी है। राठी ने कहा कि भू-माफिया ने कांग्रेस व भाजपा के बीच पुल बनाने का काम कर रहे है और उस पुल का काम भाजपा सरकार द्वारा मनोनीत दो पार्षद कर रहे है। इस अवसर पर पार्षद गुरुदेव राठी, पार्षद रमन यादव, पार्षद शशि कुमार, पार्षद पुत्र मुक्की, सतबीर यादव, सुखबीर राठी, आजाद राठी, धर्मपाल राठी, नरेंद्र राठी, रामदास, करमू राठी, सानू राठी, हरीश बतरा, रामनिवास सैनी, सैनी समाज बहादुरगढ के प्रधान सोनू सैनी, हरीओम प्रधान, कृष्ण प्रधान, रमन शर्मा, भारत नागपाल, ईश्वर छिल्लर, राजकुमार गुप्ता, डॉ.आकाश भारद्वाज, उमेश खत्री, लोकेश गुप्ता, पूर्व पार्षद भानमति, बेबी, सुनीता, अरुण गोयल, शेर सिंह वर्मा, डॉ.रिछपाल कश्यप के अलावा सैकडों लोग उपस्थित रहे।
