बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
बहादुरगढ में सेक्टर-9 व 9ए, सेक्टर-10, 11,12,13 और सेक्टर-1 के अधीन अधिग्रहित जमीन का मुआवजा माननीय हाईकोर्ट व माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा बढाया गया है। लेकिन अफसोस की बात है कि हजारों किसानों को उसका मुआवजा नहीं दिया जा रहा है। बेरोजगारी की वजह से किसान की आर्थिक स्थिति खराब है और सरकार बगैर बढा हुआ मुआवजा दिए उनकी फसल को उजाड रही है। जो सरासर गलत है। नफे सिंह राठी ने कहा कि ऑटो मार्किट तो बननी चाहिए और अन्य विकास के काम भी होने चाहिए, लेकिन किसानों को उनका बढा हुआ मुआवजा सरकार को पहले जमींदारों को देना चाहिए। बलौर गांव में धरने पर बैठे किसानों का हौंसला बढाते हुए नफे सिंह राठी ने कहा कि हम इन हजारों किसानों के साथ है और सरकार को चाहिए कि इनको बढा हुआ मुआवजा तुरंत दिलवाए और जो फसल उजाडी गई है उसका भी मुआवजा भी किसान को मिलना चाहिए। किसानों ने कहा कि हम ऑटो मार्किट बनाने के खिलाफ नहीं है लेकिन जब तक हमारे को बढा हुआ मुआवजा नहीं मिल जाता तब तक हम अपनी जमीन पर काम नहीं होने देंगे। चाहे हमें कोई भी कुर्बानी देनी पडे। उन्होंने नफे सिंह राठी व सभी चारों गांव जिसमें बहादुरगढ, बालौर, नयागांव व सराय औरंगाबाद के लोगों से भी एकजुट होकर संघर्ष में हमारा साथ देने की अपील की। धरने पर बैठे किसानों में राज सिंह, सतबीर सरपंच बालौर, कंवल सिंह, ईश्वर सिंह, रतन लाल, राकेश, प्रकाश, अजित सिंह, चरण सिंह नंबरदार, करतार सिंह, राकेश नयागांव, लक्खी राम प्रधान, प्रहलाद सिंह, गजराज वत्स, धर्मबीर, भयराम, अमर सिंह, होशियार सिंह, विजय, जगदीश, लक्ष्मण आदि शामिल है।