बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
आदर्श नगर रेजिडेंस वेल्फेयर एसोसिएशन ने कालोनी स्थित जोशी ग्लास ट्रेडस को बंद करवाने की मांग को लेकर एसडीएम जगनिवास को ज्ञापन पत्र सौंपा है। एसडीएम को ज्ञापन सौंपने के उपरांत एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि आदर्श नगर में जोशी ग्लास ट्रेडस नामक एक यूनिट है जोकि शीशे व कांच की टूटी हुई बोतलों का मलबा और कचरा छान व धोकर साफ करती है। यूनिट इस कचरे व मलबे को खुले में रखती है जिसके कारण छानते समय हवा के चलने के कारण कांच के बारिक कण यहां आसपास के इलाके में उडते रहते है। ये कांच के बारिक कण कालोनी के बच्चों, बूढ़ो सहित सभी निवासियों को आंख, सांस सहित अनेक रोगों की चपेट में ले रहे है। पदाधिकारियों ने बताया कि इस गोदाम से उडने वाले यें कांच के बारिक कण लोगों में फेफड़ो, दिल व किडनी की बीमारी का खतरा बढाने का काम कर रहे है। आदर्श नगर कालोनी के छोटे बच्चों का बचपन भी घरों में कैद होकर रह गया है क्योंकि यहा टूटा हुआ कांच लेकर आने वाले ट्रकों से दिन भर कांच के टुकड़े सड़कों पर गिरे रहते है। गलियोंंं में गिरे कांच के टुकड़ो से भयभीत बच्चों ने इसलिए घरों से निकलना छोड दिया है क्योकि वो कांच के टुकड़े बच्चों के पांव में लगकर उन्हें घायल करने का काम करते है।
पदाधिकरियों ने एसडीएम को बताया कि इस कांच की यूनिट में आने वाले वाहनों से दिन भर कांच के टुकड़े गली में बिखरे रहते है। एसडीएम को बताया कि पिछले सप्ताह प्रदूषण विभाग की टीम भी इस कांच की यूनिट में जांच करने आई थी मगर प्रदूषण विभाग के अधिकारियों ने भी इसे अपने कार्यक्षेत्र से बाहर व नगर परिषद का कायक्षेत्र बताकर आदर्श नगर कालोनी के लोगों की इस गंभीर समस्या सेअपना पल्ला झाड लिया है। पदाधिकरियों ने हैरानी जताते हुए कहा कि रिहायशी कालोनी मे ंकिसी प्रकार की औद्योगिक क्षेत्र से संबंधित यूनिट नही चल सकती मगर पिछले कई सालों से आदर्श नगर में यह कांच की यूनिट किसकी शह पर चल रही हैै इसकी भी जांच करवानी चाहिए। आदर्श नगर रेजिडेंस वेल्फेयर एसोसिएशन के सदस्यों व कालोनी के लोगों ने एसडीएम से कालोनी स्थित जोशी ग्लास ट्रेडस नामक कांच की यूनिट को जनहित में बंद करवाने की मांग की है। कालोनी के लोगों ने ज्ञापन सांैपने के बाद बताया कि अगर प्रशासन ने लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रही जोशी ग्लास यूनिट को तुरंत प्रभाव से कानूनी कार्रवाई करके बंद नही कराया तो आदर्श नगर कालोनीवासी अगले सप्ताह धरना /प्रदर्शन करने का काम करेंगे, जिसकी पूर्ण रूप से जिम्मेदारी स्थानीय व जिला प्रशासन की होगी। लोगों ने बताया कि इस यूनिट को बंंंंंंंंंद कराने के लिए विधायक से लेकर सीएम विन्डो तक गुहार लगाई जा चुकी है मगर अब तक यह यूनिट बंद नही हुई है। एसडीएम जगनिवास ने ज्ञापन देने आए एसोसिएशन के सदस्यों व कालोनी के लोगों को कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
ज्ञापन सौंपने में यह रहे शामिल
एसडीएम को ज्ञापन सौंपने वालों में आदर्श नगर वेल्फेयर एसोसिएशन के उप प्रधान प्रदीप जून, महासचिव आर. के. दलाल, कोषाध्यक्ष रामकुंवार जून, धर्मबीर कौशिक, समुंद्र दलाल, कुलवंत सिंह,धीरज शर्मा, वीरेंद्र आर्य, रामनिवास जेई, दर्शना, सावित्री, राजवन्ती, गुडडी, बीरो, राजो, अन्नु, अर्चना, निर्मला, बिमला, बेबी शर्मा, अरूणा, ऊषा, माही, सुमन सहित अनेक कालोनीवासी शामिल रहे।
फोटो कैप्शन:- जोशी ग्लास ट्रेडस यूनिट को बंद कराने की मांग को लेकर एसडीएम जगनिवास को ज्ञापन पत्र सौंपते हुए एसोसिएशन के सदस्य व कालोनीवासी।
