बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
मॉडल टाऊन स्थित नादभावन में झज्जर के सुविख्यात शास्त्रीय संगीतज्ञ स्वर्गीय गुरु पन्नालाल सोलंकी को भावपूर्ण श्रधांजलि दी गयी। इस अवसर पर शहर की संस्था “काउंसिल फॉर इंडियन क्लासिकल म्यूजिक” के तत्वाधान में संगीत समारोह का आयेजन किया गया जिसमे स्थानीय व दिल्ली से पधारे कलाकारों ने भाग लिया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में- नीरू व इशिता ने राग मालकौंस गाकर सबको सम्मोहित कर दिया ।नोयडा से पधारे अरूप बनर्जी ने सितार पर राग काफी बजा कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।
दिल्ली से पधारी डॉ मल्लिका बैनर्जी ने राग मुल्तानी में विलंबित व द्रुत ख्याल गाकर माहौल को संगीतमय बना दिया।
तबले पर सुष्मय मिश्रा,मेहुल शर्मा ने जोरदार संगत की
