बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
हरियाणा की भाजपा सरकार ने गु्रप सी और डी कैटेगरी के सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों को बिजली बिलों में 2 रुपए प्रति यूनिट की छूट देने का जो काम किया है, इस 2 रुपये प्रति यूनिट की छूट हरियाणा के तमाम घरेलू उपभोक्ताओं को भी देने का काम खट्टर सरकार को करना चाहिए। यह बात इनेलो प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य नरेश जून, इनेलो नेता धर्मबीर फौजी व जयवीरेंद दलाल ने कार्यकर्ताओं को भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों की जानकारी देते हुए कही।
इनेलो नेता नरेश जून ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने अपने कार्यकाल में कई बार बिजली के दामों में बढ़ोतरी करके आम उपभोक्ताओं की कमर तोडऩे का काम किया है और अब हरियाणा की भाजपा सरकार प्रदेश में सी ओर डी कैटेगरी के उद्योगों को बिजली के बिलों में 2 रुपए प्रति यूनिट की छूट देने का काम करने जा रही है। जून ने कहा कि खट्टर सरकार को उद्योगों की तरह हरियाणा के तमाम घरेलू उपभोक्ताओं को भी उनके बिजली के बिलों पर 2 रुपए प्रति यूनिट की छूट देकर उन्हें राहत देने का काम करना चाहिए। नरेश जून ने कहा कि हरियाणा में इनेलो की सरकार बनने के बाद पार्टी की घोषणा के अनुसार घरेलू बिजली के दाम आधे करने का काम किया जाएगा। नरेश जून ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार के राज से किसान, व्यापारी, युवा, श्रमिक सहित सभी वर्ग दुखी हैं। झूठ बोलकर सत्ता हथियाने वाली भाजपा सरकार ने सभी वर्गों के साथ धोखा करने का काम किया है जिसका जवाब जनता 2019 के विधानसभा चुनाव में हरियाणा में अपनी वोट की ताकत से इनेलो की सरकार बनाकर देगी। इस अवसर पर इनेलो नेता धर्मबीर फौजी, जयवीरेंद्र दलाल ने कहा कि भाजपा सरकार ने हरियाणा में सत्ता संभालने के बाद बिजली के दामों में कई बार बढ़ोतरी करके घरेलू उपभोक्ताओं को आर्थिक रुप से बर्बाद करने का काम किया है। अब घरेलू उपभोक्ताओं को भी उद्योगों की तरह बिजली के बिलों में 2 रुपए प्रति यूनिट की छूट का लाभ देना चाहिए।
फोटो कैप्शन :- कार्यकर्ताओं को भाजपा की जनविरोधी नीतियों की जानकारी देते हुए इनेलो नेता नरेश जून।