बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
शहर के बादली रोड पर बालोर गांव जाने वाली सड़क के कोने पर बने नाले के मेन होल का ढक्कन दोबारा से कई महिनों से टूटा हुआ है जिसके कारण खुले हुए इस नाले से जान व माल की बडी हानी होने का अंदेशा बढ गया है। सामाजिक कार्यकर्ता रमेश राठी ने बताया कि इस सड़क पर रात दिन वाहनों को आवागमन रहता है। रमेश राठी ने बताया कि इस खुले मेन होल के नाले पर ढक्कन लगाने के लिए 8 सितंबर 2017 को नगर परिषद में यह शिकायत दी गई थी और नगर परिषद ने इसे अस्थाई तौर पर ठीक कराया था कुछ समय बाद ही यह दोबारा टूट गया था। इस धुंध के मौसम में इसमें कई हादसे हो चुके हैं। रमेश राठी ने कहा कि बहादुरगढ़ के सामाजिक संगठन नाले के खुले मेन होल को तुरंत प्रभाव से ठीक कराने की मांग नगर परिषद से करते है। अगर भविष्य में इस खुले नाले से कोई भी दुर्घटना होती है तो इसकी जिम्मेदारी नगर परिषद के अधिकारियों की होगी और इसमें पूरी नगर परिषद के अधिकारियों को पूर्ण रूप से दोषी माना जाएगा। सोनू ,सुनील कुमार,राकेश सिंह, सिद्धार्थ कुमार विनोद कुमार सहित अनेक लोगों लोगों ने लोगों के हित में इस नाले के खुले मेन होल को ढकने की मांग नगर परिषद के अधिकारियों से की है।
फोटो कैप्शन:- बादली रोड पर बालोर रोड के कोने पर बने नाले के खुले मेन होल को दिखाते हुए सामाजिक कार्यकर्ता रमेश राठी व निवासी।
