बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
आदर्श नगर रेजिडेंस वेल्फेयर एसोसिएशन ने आदर्श नगर कालोनी में सरकार के नियमों की अवहेलना करके चलाए जा रहे कांच के कारखाने को बंद करवाने की मांग विधायक नरेश कौशिक व प्रशासन से की है। एसोसिएशन के सदस्यों ने बताया कि कालोनी स्थित इस कारखाने में टूटी हुई बोतलों के कांच की छटाई व धुलाई का कार्य किया जाता है। इस गोदाम में श्रम विभाग व नगर परिषद के सभी कानूनों की धज्जीया उडाई जा रही है। इस गोदाम से कांच पानी व हवा आदि से साफ करके काफी उचाई से कन्वेयर बैल्ट के द्वारा ट्रकों में भरा जाता है। जिससे कांच के बारीक कण हवा में उडकर कालोनी में घरों के उपर उडते रहते है। इस गोदाम में आने वाली कांच की गाडिय़ों से कांच केेेेेेेेेेेेेेेेे टुकड़े गली में गिरे रहते है, जिसके चलते कालोनी के बच्चों ने पांव में कांच लगने के डर से गली में निकलना बंद कर दिया है। एसोसिएशन पदाधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार 5 जनवरी को इस कांच के गोदाम में प्रदूषण विभाग के अधिकारियों की टीम ने दौरा किया था और एसोसिएशन को बताया था की इस पर कानूनी कार्रवाई करने का अधिकार नगर परिषद के पास है।
आदर्श नगर रेजिडेंस वेल्फेयर एसोसिएशन के प्रधान परमानंद पाराशर, उप्रपधान प्रदीप जून, महासचिव आर के दलाल, कोषाध्यक्ष रामकुवार जून, तेज सिंह दलाल, राजेंद्र कौशिक, राजरानी, दर्शना देवी, निर्मला, गुडडी जून, मीना देवी लोगों ने बताया कि आवासीय बस्ती में बने इस कांच के गोदाम को बंद करवाने के लिए स्थनीय विधायक नरेश कौशिक व सीएम विन्डो पर भी शिकायत की जा चुकी है मगर अधिकारी इस गोदाम पर कार्यवाही करने की बजाय इसके संचालकों का बचाव करने का काम करके लोगों को फ्री में बीमारियां बांटने में गोदाम संचालकों को सहयोग कर रहे है। लोगों ने बताया कि इस गोदाम में कांच व अन्य धातु को अलग करने के लिए उसमें आग लगाई जाती है जिससे निकलना वाला जहरीला धुआं कालोनी में घरों के उपर उडता रहता है जिसके कारण कालोनी के लोग गंभीर रोगों का शिकार बन रहे है। कालोनी के लोगों ने रोष जताते हुुुुए कहा कि अगर विधायक व नगर परिषद के अधिकारियों ने आदर्श नगर आवासीय बस्ती स्थित इस कांच के गोदाम को बंद नही करवाया तो कालोनी के निवासी धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे, जिसकी जिम्मेदारी पूर्ण रूप से विधायक व नगर परिषद की अधिकारियों की होगी।
फोटो कैप्शन:- कांच के कारखाने की जांच करने आए प्रदूषण विभाग के अधिकारियों के साथ आदर्श नगर रेजिडेंस वेल्फेयर एसोसिएशन के पदाधिकारी।
