बुद्ववार को गौधन सेवा समिति ने शहर के विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ अम्बेडकर स्टेडियम में रह रहे घुमंतू जाति के लोगों द्वारा राष्ट्रीय पक्षी के शिकार को लेकर एएसपी लोकेंद्र सिंह व एसडीएम जगनिवास को ज्ञापन सौंपा।
क्या मांग रखी मांगपत्र में –
गौधन सेवा समिति ने मांगपत्र में कहा है कि शहर के मेला ग्राउंड स्थित अम्बेडकर स्टेडियम व इसके आसपास की सरकारी जमीन पर घुमंतू जाति के लौग अवैध रूप से रह रहे हैं। इन लोगों के पास ना तो कोई पहचान पत्र हैं व ना ही सरकारी जमीन पर रहने का कोई अनुमति पत्र। गौधन सेवा समिति अध्यक्ष रमेश राठी का कहना है कि उनकी समिति क्षेत्र में जीव बचाने का काम कर रही है। जबकि स्टेडियम में अवैध रूप से रहने वाले ये लौग राष्ट्रीय पक्षी व अन्य जीवों का अंधाधुंध शिकार कर रहे हैं। समिति की मांग है कि अवैध रूप से रह रहे इन लोगों पर राष्ट्रीय पक्षी व अन्य जीवों का शिकार करने व बिना अनुमति सरकारी स्टेडियम में रहने पर मामला दर्ज किया जाए।
क्या है सारा मामला-
गौधन सेवा समिति व अन्य सामाजिक संस्थाओं का मानना है कि शहर की अम्बेडकर स्टेडियम व आसपास देश के विभिन्न हिस्सों से आकर लोग बिना अनुमति रह रहे हैं। इन लोगों के पास कोई वैध पहचान पत्र भी नहीं हैं। सामाजिक संगठनों को आशंका है कि बिना पुलिस वैरीफिकेशन के रह रहे इन लोगों में कुछ बंगलादेशी नागरिक भी हो सकते हैं। ये लोग इतने निर्दयी है कि पक्षियों के साथ-साथ कुते-बिल्ली को भी मारकर खाने में परहेज नहीं करते। ये लोग कोई काम-धन्धा नहीं करते। ये सरकारी पार्र्कों व ग्रीन बैल्ट से पेड़ काटते हैं। इसके अलावा ये व इनके बच्चे दिनभर शिकार करते हैं। ये लोग राष्ट्रीय पक्षी मोर के अलावा विलुप्त होती पशुओं व पक्षियों की प्रजातियों का जमकर शिकार कर रहे हैं। ये धुमंतू जाति के लोग पेड़-पौधों व जीवों के लिए खतरा बन चुके हैं। समिति ने मांग की है कि अगर इनको जल्द ही यहां से नहीं निकाला गया तो बहादुरगढ़ क्षेत्र से कुछ जीव पूरी तरह विलंप्त हो जायेंगे।
क्या कहा अधिकारियों ने-
इस मामले के बारे में एएसपी लोकेंद्र सिंह ने संस्थाओं के प्रतिनिधियों को आश्वासन दिया कि वे अंबेडकर स्टेडियम व आसपास के क्षेत्र में रह रहे घुमंतू जाति के लोगों की पुलिस वैरीफिकेशन करवायेंगे। उन्होंने मोर के शिकार के मामले में कहा कि वन विभाग की रिपोर्ट आने के पश्चात दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जायेगी। इस मामले में सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि जब एसडीएम जगनिवास से मिले तो उन्होंने कहा कि स्टेडियम में अवैध रूप से रह रहे लोगों से जल्द से जल्द स्टेडियम खाली करवाया जाएगा।
ज्ञापन देने वालों में ये रहे शामिल-
ज्ञापन देने वालों में गौधन सेवा समिति से रमेश राठी, बिजेंद्र राठी, सुशील राठी, संजीव मलिक, धीरज शर्मा, धीरज बतरा, प्रदीप वशिष्ट, आदर्श नगर वैलफेयर एसोसिएशन से प्रदीप जून, रामकंवर दलाल, रामनिवास जेई, धीरज गौतम, हयूमन सोसाईटी से भारत नागपाल, रमन शर्मा, ओशो प्रेम ध्यान समिति से राजेश बधवार, श्री श्याम बाबा जनेसवा समिति से विनोद कुमार, दीपक दूहन, अनिल देशवाल, सामाजिक एकता मंच से सुरेन्द्र मुदगिल, क्लीन एंड ग्र्रीन से सोमवीर कादयान, नवीन भारद्वाज व सामाजिक कार्यकर्ता कृष्ण पहलवान व शमशेर राठी भी उपस्थित रहे।
