बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
गौधन सेवा समिति द्वारा द्वारा घायल, बेसहारा गौवंश व अन्य सभी प्रकार के घायल जीवों के उपचार के लिए आधुनिक सुविधाओं से युक्त बनाए जा रहे अस्पताल स्थल पर शनिवार को चार दिवसीय गौमाता सेवा यज्ञ के तीसरे दिन सभी कार्यकम विधिवत रूप से संपन्न हुए। गौवंश की भलाई के लिए यह सेवा यज्ञ जाखौदा गांव के नजदीक, राष्ट्रीय राजमार्ग-9, दिल्ली-रोहतक रोड़ पर एल एंड टी कम्पनी के नजदीक किया जा रहा है। कार्यक्रम से पूर्व विधिवत रूप से हवन यज्ञ करवया गया। कार्यक्रम में सबसे पहले सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण राज्य मंत्री भारत सरकार कृष्णपाल गुर्जर, प्रांतीय अध्यक्ष विश्व हिन्दु परिषद् रमेश गुप्ता, विधायक नरेश कौशिक, जिला परिषद् चेयरमैन परमजीत सौलधा, यशपाल गांधी ने नया गांव रोड़ उपचार केन्द्र पहुंचकर गौमाता की पूजा की। इसके बाद सभी ने कार्यक्रम स्थल पर जाकर हवन यज्ञ में आहुति डाली। गौधन सेवा समिति सदस्यों ने स्मृति चिन्ह देकर सभी का स्वागत किया। गौमाता के इस सेवा यज्ञ में नए अस्पताल के निर्माण के लिए सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण राज्य मंत्री भारत सरकार कृष्णपाल गुर्जर ने 11 लाख, प्रांतीय अध्यक्ष विश्व हिन्दु परिषद् रमेश गुप्ता ने 1 लाख 1 हजार, मनीष जिन्दल ने 1 लाख, विधायक नरेश कौशिक ने उपचार केन्द्र में 5 लाख के कार्य, जिला परिषद् चेयरमैन परमजीत सौलधा ने केन्द्र में 10 लाख के कार्य, कैलाश गोयल ने 1 लाख, नितिन जैन ने 1 लाख, देवेन्द्र ने 1 लाख 1 हजार, दलबीर मान ने 51 हजार, पार्षद मोनिका गर्ग, गजानन्द गर्ग व नवीन गर्ग ने अपने दादा स्वर्गीय सूरजभान पिलानी वाले की याद में उपचार केन्द्र का मुख्य द्वार बनवाने की घोषणा, स्वास्तिक फैक्ट्री की तरफ से 21 हजार, दिनेश छाबड़ा ने वाटर कूलर व अनेक गौभक्तों ने अपने सामथ्र्य अनुसार दान दिया। राज्य मंत्री कृष्णपाल गुज्जर ने कहा कि बेसहारा व घायल जीवों की सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं है। हम सब को इस पुण्य कार्य में अपना पूरा सहयोग देना चाहिए। शनिवार के कार्यक्रम में हरियाणा की जानी पहचानी कलाकार व उनकी टीम ने प्रस्तुति दी। इस कार्यक्र म में सपना चौधरी के प्रसंशकों की भारी भीड़ उमड़ी थी। सपना चौधरी के मन मेें गौंवश व अन्य जीवों के लिए दया भाव उस समय देखने को मिला जब वह खुद दानपात्र लेकर जनता के बीच गई व उनसे गौमाता व अन्य जीवों के लिए 30 मिन्ट में ही एक लाख का दान एकत्रित किया। सपना ने स्वयं एकत्रित की 1 लाख की राशि कार्यक्रम की आयोजन समिति को अपनी तरफ से घायल बीमर व लाचार जीवों की सेवा के लिए दान की। सपना के इस नेक कार्य की सभी ने दिल से प्रसंशा की। इस अवसर पर समाजसेवी विरेंद्र दलाल उर्फ बुल्लड़ पहलवान , पार्षद मोनिका गर्ग, पार्षदपति गजानन्द गर्ग , अमित मित्तल गोहाना वाले, महादेव गोयल, संत देशवाल, विरेन्द्र कौशिक, रमेश सुखीजा, रामकंवार दलाल, विरेन्द्र आर्य सहित अनेक गोसेवक उपस्थित रहे। शनिवार के इस कार्यक्रम में मंच संचालन संजीव मलिक व सुनील छिल्लर ने किया।
फोटो कैप्शन: गौधन सेवा समिति के कार्यक्रम में प्रस्तुति देती सपना चौधरी।
