बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
ग्लोबल मोंटसरी इंटरनेशनल स्कूल में मैरी क्रिसमस पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें छोटे-छोटे बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। इन बच्चों ने नृत्य, कविता, इंग्लिश पोयम ओर क्रिसमस पर अपनी बात की। इस अवसर पर स्कूल स्टाफ के साथ स्कूल के डायरेक्टर श्री देवेन्द्र धमीजा उनकी पत्नी श्रीमती अंजू धमीजा, स्कूल प्रिंसिपल श्रीमती गुरमीत कौर तथा स्कूल कोर्डिनेटर श्री दिनेश सिंह शेखावत उपस्तिथत रहे। कार्यक्रम में बच्चों को संबोधित करते हुए श्री धमीजा ने कहा कि
क्रिसमस को सभी ईसाई लोग मनाते हैं और आजकल कई गैर ईसाई लोग भी इसे एक धर्मनिरपेक्ष, सांस्कृतिक उत्सव के रूप मे मनाते हैं। क्रिसमस के दौरान उपहारों का आदान प्रदान, सजावट का सामन और छुट्टी के दौरान मौजमस्ती के कारण यह एक बड़ी आर्थिक गतिविधि बन गया है और अधिकांश खुदरा विक्रेताओं के लिए इसका आना एक बड़ी घटना है।
दुनिया भर के अधिकतर देशों में यह 25 दिसम्बर को मनाया जाता है। क्रिसमस की पूर्व संध्या यानि 24 दिसम्बर को ही जर्मनी तथा कुछ अन्य देशों में इससे जुड़े समारोह शुरु हो जाते हैं। ब्रिटेन और अन्य राष्ट्रमंडल देशों में क्रिसमस से अगला दिन यानि 26 दिसम्बर बॉक्सिंग डे के रूप मे मनाया जाता है। कुछ कैथोलिक देशों में इसे सेंट स्टीफेंस डे या फीस्ट ऑफ़ सेंट स्टीफेंस भी कहते हैं। आर्मीनियाई अपोस्टोलिक चर्च 6 जनवरी को क्रिसमस मनाता है पूर्वी परंपरागत गिरिजा जो जुलियन कैलेंडर को मानता है वो जुलियन वेर्सिओं के अनुसार 25 दिसम्बर को क्रिसमस मनाता है।
श्री धमीजा ने कहा की छोटे-छोटे बच्चे इतनी कम उम्र भी बहुत अच्छी तैयारी करके अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है यह वास्तव में ही सराहनीय कदम है और उसके लिए ओर अच्छी तैयारी करवाकर यह बच्चे जिला स्तर पर ओर आगे प्रदेश स्तर पर अपने माता-पिता तथा स्कूल का नाम रोशन कर सकते है। इतनी ठंड के बावजूद बच्चों में लगन देकर बहुत अच्छा लगा। यही बच्चे भारत का भविष्य है इनकी रुचि के अनुसार सीखा कर ओर बढिय़ा प्रस्तुति दी जा सकती है। कार्यक्रम में नृत्य प्रतियोगिता में हिरथ प्रथम, यश खत्री द्वितीय ओर श्याम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी बच्चों को स्कूल की तरफ से पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया।