बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
शहर के दिल्ली रोहतक रोड स्थित जे जे इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेस जीवन ज्योति हॉस्पिटल में शुक्रवार को झज्जर जिले के सबसे बड़े एवं सबसे अत्याधुनिक डायलिसिस सेंटर का उद्घाटन विधायक नरेश कोशिक, सीएमओ डॉ. रमेश धनखड़ के द्वारा संपन्न हुआ। भारत के अग्रणी डायलिसिस संस्था 7एमईडी डायलिसिस सेंटर के साथ तकनीकी सहयोग से बने 9 अत्याधुनिक मशीनों से लैस इस सेंटर में सबसे बेहतरीन मशीन वाटर ट्रीटमेंट प्लांट अल्ट्रासोनिक डाईलेजर क्लीनर एवं अनुभवी टेक्नीशियन और किडनी स्पेशलिस्ट की देखरेख की सुविधा है। इसके साथ ही 2 मशीनों को अलग से हेपेटाइटिस बी एवं एचआईवी एड्स से पीडि़त मरीजों के लिए तैयार रखा जाएगा। अलग मशीन की सुविधा न होने के कारण ऐसे मरीजों की परेशानियां बढ़ जाती थी और उन्हें दूरदराज के बड़े अस्पतालों में जाना पड़ता था। उद्घाटन कार्यक्रम में शिरकत करते हुए विधायक नरेश कोशिक ने जीवन ज्योति अस्पताल के इस कदम की प्रशंसा की और बधाई संदेश में स्थानीय नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए और भी ज्यादा सुविधाएं इस क्षेत्र में शुरू करने की गुजारिश की। उन्होंने बताया कि जीवन ज्योति हॉस्पिटल का यह कदम किडनी फेलियर मरीजों को न सिर्फ डायलिसिस की सुविधा प्रदान करेगा बल्कि उनको डायलिसिस के लिए दिल्ली व गुडग़ांव जाने की परेशानी से भी निजात दिलाएगा! सीएमओ डॉ. रमेश धनखड़ ने अस्पताल में इस अत्याधुनिक डायलिसिस सेंटर को मील का पत्थर बताया व कहा की झज्जर जिले में अत्याधुनिक डायलिसिस सेंटर का खुलना निश्चित रूप से गौरव की बात है। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष बिजेंद्र दलाल ने कहा कि जीवन ज्योति अस्पताल में डायलिसिस सेंटर की सुविधा प्रदान करके अस्पताल के निदेशक दीपक खट्टर एवं डॉक्टर ज्योति मलिक ने बहादुरगढ़ व झज्जर के अनेक मरीजों को बड़ी राहत देने का कार्य किया है। इस अवसर पर जीवन ज्योति अस्पताल के निदेशक दीपक खट्टर एवं डॉक्टर ज्योति मलिक ने आए हुए अतिथियों का स्वागत एवं धन्यवाद किया तथा समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया! इस अवसर पर डॉ. आशीष माथुर मेडिकल डायरेक्टर 7एमईडी, विकास वर्मा, डॉ. राकेश ठाकुर सीओ फाउंडर, मयंक शर्मा, परमजीत सिंह सोलधा चेयरमैन जिला परिषद झज्जर, बिजेंद्र दलाल जिलाअध्यक्ष भाजपा झज्जर, युद्धवीर भारद्वाज चेयरमैन ब्लॉक समिति बहादुरगढ़, सत्येंद्र दहिया सदस्य उपमंडल विधिक सेवा समिति, नीना सतपाल राठी, कांता राजेश खत्री, रेखा धर्मेंद्र वत्स नगर पार्षद तथा पत्रकार बंधुओं सहित अस्पताल का पूरा स्टाफ मौजूद रहा!
