बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
इनसो जिला प्रधान आश्चर्य दलाल की अगुवाई में छात्रों ने राजकीय महाविद्यालय बहादुरगढ़ में बेसहारा पक्षियों के लिए दाना-पानी की एक मुहिम चलाई। इस मुहिम के तहत इनसो से जुड़े छात्रों ने कॉलेज परिसर में घूम रहे पक्षियों को दाना डाला व अन्य छात्रों को भी इसके लिए प्रेरित किया। इस दौरान छात्रों ने कॉलेज की छत, खेल के मैदान व कैंटीन जैसे कई स्थानों पर पक्षी सेवा कर एक नई मुहिम की शुरूआत की। इस अवसर पर इनसो जिला प्रधान आश्चर्य दलाल ने कहा कि आज हमारी अनदेखी के कारण पक्षियों की संख्या कम होती जा रही है। यह हम सब के लिए एक सोचनीय विषय है। दलाल ने कहा कि पक्षियों को बचाना हम सभी का सामाजिक व नैतिक कर्तव्य है। इस अवसर पर युवाओं ने प्रण लिया कि वे सब न केवल कॉलेज बल्कि अपने घर के आस पास पक्षी सेवा कर समाज में एक नई किरण जगाने का काम करेंगे। इस अवसर पर छात्र नेता जयंत वशिष्ठ ने कहा कि जीव सेवा एक महान सेवा है। तेजी से प्रदूषित हो रहे वातावरण में पेड़ व जीव तेजी से खत्म हो रहे हैं। वशिष्ठ ने कहा कि हम सभी को पक्षियों व अन्य जीवों की सेवा के लिए आगे आना होगा। इस अवसर पर गगन सांगवान, दक्षेस, शुभम, लक्ष्य, शिवा, साहिल, सागर व विनोद सहित अन्य साथी भी मौजूद रहे।
