बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने बहादुरगढ़ मुंडका मेट्रो के ट्रायल रन पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इस मेट्रो लाइन के चालू होने से बहादुरगढ़ वासियों को कामकाज और व्यापार के सिलसिले में दिल्ली आने जाने में काफी आराम हो जाएगा। जहां-जहां मेट्रो मेट्रो पहुंचती है वहाँ विकास और रोजगार के नए साधनों का सृजन होता है। उन्होंने कहा कि बहादुरगढ़ के लोगों की मांग पर उन्होंने कांग्रेस शासनकाल में मुख्यमंत्री रहे चौधरी भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के कार्यकाल में दिल्ली मेट्रो को मुंडका के आगे बहादुरगढ़ तक विस्तार करवाने के लिये प्रस्ताव भिजवाया था। काफी प्रयासों के बाद 11 अगस्त 2011 को यूपीए सरकार के कार्यकाल में 1900 करोड़ रूपए की लागत से मुंडका से बहादुरगढ़ तक दिल्ली मेट्रो के विस्तार को केन्द्रीय मंत्रिमंडल से मंजूरी मिली। इस परियोजना में एक और विशेष बात यह है कि यह पहली ऐसी परियोजना थी जिसके हरियाणा में आने वाले हिस्से की लागत हरियाणा सरकार ने वहन करने का फैसला लिया था। 1900 करोड़ की कुल लागत में से हरियाणा सरकार ने 912 करोड़ रूपए वहन किए थे।
सांसद हुड्डा ने बताया कि 2 फरवरी 2013 को तत्कालीन केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री श्री कमल नाथ जी ने हरियाणा के तब के मुख्यमंत्री चौ भूपेन्द्र सिंह हुड्डा की उपस्तिथि में इस मेट्रो विस्तार का शिलान्यास कर काम चालू करवा दिया था। मगर भाजपा सरकार के आने बाद से इस मेट्रो लाइन पर काम ढीला पड़ गया और मार्च 2016 में लक्षित पूरा होने की तिथि तक इसका काम पूरा नहीं हो सका। अब भाजपा सरकार को काम में देरी के एवज में सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिए और जल्द से जल्द इस पर काम पूरा कराना चाहिए। सांसद ने कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में हरियाणा के चार शहरों, फरीदाबाद, बल्लभगढ़, गुडगांव व बहादुरगढ़ को मेट्रो से जोडऩे और अन्य दो शहरों को तक मेट्रो रेल सेवा पहुंचाने की योजना बनाई है। उधर कांग्रेस पंचायती राज प्रकोष्ठ के महासचिव सतपाल राठी व महिला प्रदेश कांग्रेस महासचिव डॉ. नीना राठी ने कहा कि बहादुरगढ़ तक मेट्रो लाने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के अलावा उनके सांसद बेटे दीपेंद्र हुड्डा ने पूरा प्रयास किया था। कांग्रेस कार्यकाल में ही इस पर कार्य भी शुरू हो गया था। लेकिन बाद में भाजपा की सरकार बनने पर कार्य में रोड़ा अटका रहा। इस काम को सिरे चढ़ाने के लिए भाजपा की ओर से कोई सार्थक कदम नहीं उठाए गए। एन.सी.आर. की सीधी कनेक्टिवटी करने के लिए सांसद दीपेेंद्र हुड्डा ने लोकसभा में खूब आवाज उठाई। उनकी बदौलत ही मेट्रो का यह काम सिरे चढ़ पाया है। सांसद आमजन के हितों की आवाज बुलंद तरीके से उठाते रहते हैं। सतपाल व नीना ने कहा कि मेट्रो के चलने से बहादुरगढ़वासियों को काफी राहत मिलेगी। इस सुगम सफर के लिए कांग्रेस सरकार ने उचित कदम उठाए थे। जिसकी बदौलत ही अब बहादुरगढ़ तक मेट्रो पहुंची है।
–फोटो कैप्शन: कांग्रेस शासनकाल के दौरान मेट्रो शिलान्यास के दौरान 2 फरवरी 2013 को केन्द्रीय मंत्री कमल नाथ और सांसद दीपेन्द्र हुड्डा (फाइल फोटो)
