बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
उपमंडल विधिक सेवा समिति के तत्वाधान में शहर के स्थानीय रेलवे स्टेशन स्थित राजकीय रेलवे पुलिस थाना में कानूनी साक्षरता मिशन के अन्तर्गत “विश्व मानव अधिकार दिवस” के उपलक्ष्य में स्पेशल लीगल लिटरेसी कैंप का आयोजन दिनांक 10.12.2017 को प्रात: 10.00 बजे अतिरिक्त सिविल जज सीनियर डिवीजन एवं उपमंडल विधिक सेवा समिति के चैयरमैन न्यायधीश प्रदीप चौधरी के दिशा निर्देशानुसार लगाया गया। राजकीय रेलवे पुलिस थाना प्रबंधक राजेन्द्र कुमार एवं डिप्टी स्टेशन सुपरिटेंडेंट सुरेश कुमार भारद्वाज की संयुक्त अध्यक्षता में आयोजित इस विशेष शिविर में उपमंडल विधिक सेवा समिति के सदस्य सत्येन्द्र दहिया ने मुख्य वक्ता के रूप में शिरकत की तथा दिल्ली अस्पताल एवं नर्सिंग होम के मनोरोग चिकित्सक डाक्टर विकास मौण, सड़क सुरक्षा संगठन से सुरेन्द्र रोहिल्ला तथा जे जे इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस जीवन ज्योति अस्पताल के मार्केटिंग मैनेजर आशीष भारद्वाज विशिष्ट अतिथि के रूप से उपस्थित रहें। शिविर में वक्ताओं द्वारा आम जनमानस को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया तथा सरकार की ओर से मिलने वाली जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गई।