बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी के सेक्टर 2 स्थित विश्व शांति भवन में स्व परिवर्तन से ही विश्व परिवर्तन विषय पर एक सुंदर कार्यक्रम रखा गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के तौर पर दिल्ली महिपालपुर सेवा केंद्र प्रभारी ब्रम्हाकुमारी अनुसूया ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यदि हम अपने परिवार व समाज का परिवर्तन करना चाहते हैं तो उसके लिए पहला कदम है स्वयं का परिवर्तन। दूसरों के अवगुणों को ना देख गुणग्राही बनना अर्थात धैर्यता, मधुरता, शीतलता, निर्भयता, आदि गुणों से स्वयं को ही सजाना है। इसके साथ-साथ उन्होंने प्रेरणादायक कहानियों वह अपने व्यक्तिगत अनुभव द्वारा सभा को स्वयम परिवर्तन के लिए प्रेरित भी किया।
कार्यक्रम के अंत में बहन अंजलि व बहन विनीता ने उनका आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद किया।
