बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
फिल्म पदमावती के प्रदर्शन को लेकर बहादुरगढ़ राजपूत सभा के महामन्त्री व अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के झज्जर जिले के जिला अध्यक्ष कुंवर सतबीर सिंह चौहान ने अपने राजपूत क्षत्रिय साथियों के साथ एक बैठक कर सिनेमा घरों में फि ल्म प्रदर्शित ना करने के लिए दी चेतावनी है। सतबीर सिंह चौहान ने बताया कि फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्म पदमावती1 दिसंबर को रिलीज होनी है लेकिन फिल्म के मुख्य किरदार को लेकर जिस कहानी को परदे पर दिखाया जाना है उस पर राजपूत सभा व सम्पूर्ण हिन्दू समाज नाराज चल रहा है जिसके लिए देश के विभिन्न राजपूत संगठन व अन्य हिन्दू समाज के लोग फिल्म को लेकर पुरे देश में रोष प्रदर्शन किए जा रहे है। इसमें भाग लेने वाले राजपूत व अन्य हिन्दू समाज के लोग काफी आक्रोशित नजर आए। सभी लोगों ने मिलकर कुंवर सतबीर सिंह चौहान, जिलाध्यक्ष अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के नेतृत्व में झज्जर जिले के सभी सिनेमा घरों के प्रबंधक को फिल्म को प्रदर्शित नही करने के लिए आग्रह किया और साथ ही चेतावनी दी कि अगर जिले के सिनेमा घरों में कथित फिल्म प्रदर्शित होती है तो यह सहन नहीं होगा। सतबीर सिंह चौहान ने कहा कि उनका मानना है कि फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली ने रानी पदमावती के किरदार में कई सीन के साथ छेड़छाड़ की है जिससे राजपूत समाज ओर हिन्दु संस्कृति के लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। मनोरंजन के नाम पर कभी भी इतिहास से छेडख़ानी नहीं होनी चाहिए। समाज की जुड़ी भावनाओं को आहत करने की ये साजिश हम किसी भी तरह कामयाब नहीं देंगे इससे लाखों हिंदुओ की भावनाओं को ठेस पहुँचेगी। फिल्म के निर्माता व निदेशक संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनाई गई विवादित फिल्म पदमावती पर पूरे भारतवर्ष से हिन्दुओं खासकर राजपूतों का राष्ट्रव्यापी विरोध एक जनांदोलन का रुप ले लिया है। सतबीर सिंह चौहान ने कहा कि अभिव्यक्ति के नाम पर पैसा कमाने की होड़ में हमारी संस्कृति, हमारी आस्था, हमारे इतिहास और हमारे सम्मान से खिलवाड़ करने की फिल्म वालों की करतूत को हम कतई सफल नहीं होने देंगे। सतबीर सिंह चौहान ने कहा कि सभी हिंदू और क्षत्रिय संस्था के संचालकों से अपील करते हुए कहा कि सभी इसका जोरदार विरोध करने के लिये एक संयुक्त मोर्चा बनाये, अपनी एकता का प्रदर्शन करें और हिन्दू विरोधी फिल्म निर्माताओं तथा इनके समर्थकों को उनकी गलती का एहसास दिलाने का काम करें ताकि भविष्य में हिंदुओं को अपमानित करने जैसी फिल्म फिर बनाने की हिम्मत न फिल्मकरों में न हो पाए। सतबीर सिंह चौहान जोकि भारतीय जनता पार्टी के हल्का मीडिया प्रभारी भी है उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की है कि तुरन्त प्रभाव से इस फिल्म के रिलीज होने को रोको ताकि देश व हरियाणा प्रदेश के सिनेमा घरो में विरोध प्रदर्शन करने की नौबत नहीं आए ओर किसी भी तरह का जान माल की हानि होने से बच जाए।
फोटो कैप्शन: कुंवर सतबीर सिंह चौहान।