बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के पालिका प्रभु पसंद भवन में बहादुरगढ़ शहर के पत्रकार भाइयों के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में मुख्यालय माउंट आबू से ज्ञान अमृत पत्रिका की संपादिका ब्रह्माकुमारी उर्मिला दीदी जी ने प्रिंट मीडिया व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के भाइयों को व्यस्त जीवन में अपनी उर्जा कैसे बनाएं विषय पर संबोधित करते हुए कहा कि व्यर्थ व बीती बातों को मन पर रखने से ऊर्जा खर्च हो जाती है। मेडिटेशन द्वारा हम मन पर कार्य करने की क्षमता के स्टॉक को बढ़ा सकते हैं। इसके पश्चात प्रश्न-उत्तर के माध्यम द्वारा पत्रकारिता क्षेत्र की चुनौतियों व समस्याओं के विषय में चर्चा भी की गई। बहन अंजलि ने बताया की उर्मिला दीदी द्वारा शहर की कई कंपनियों में तनाव मुक्त जीवन के विषय पर व शहर के कई स्कूलों में शिक्षक वह विद्यार्थियों को मूल्य शिक्षा की महत्वता विषय पर कार्यक्रम किए गए। इस के साथ-साथ शहर की अग्रवाल कॉलोनी स्थित पावन धाम सेवा केंद्र, सेक्टर-2 के विश्व शांति भवन व नई बस्ती के ब्रह्माकुमारी केंद्र पर भी नियमित रूप से आने वाले भाई बहनों ने भी उर्मिला बहन द्वारा कराई गई मेडिटेशन रिट्रीट का लाभ भी उठाया।
