बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
क्लीन एंड ग्रीन एसोसिएशन द्वारा हरियाणा दिवस के उपलक्ष्य में बहादुरगढ़ शहर की मार्केट में जनसम्पर्क सफाई जागरूकता अभियान चलाया गया। यह अभियान शहर के मुख्य बाजार से शुरू होकर किला मोहल्ला तक शाम 4 से 6 बजे तक चलाया। संस्था के सदस्यों ने 5-5 के ग्रुप में बंट कर दोनों तरफ के दुकानदारों, रेहड़ी वाली से जन सम्पर्क किया। जिसमें प्रत्येक दुकानदार को सफाई के प्रति सजग किया गया। अबकी बार खुद सफाई न करके बल्कि दुकानदारों को आग्रह किया कि वे अपनी दुकानों का कूड़ा, कचरा सड़क पर इक_ा न करें बल्कि अपने कूड़ेदान में इकटठा करें। अधिकतर दुकानदार रात में दुकान से जाते समय दुकान का कूड़ा कचरा रोड पर बिखरा देते हैं। उन्हें समझाया गया कि इससे शहर की सुंदरता पर दाग लगता है और सुबह कूड़े वाले को कूड़ा उठाने में परेशानी होती है। सभी दुकानदार कूड़े को एक जगह पर एकत्र करें या फिर डंपिंग स्पॉट पर डालें। जिससे कूड़े वाले को कूड़ा उठाने में भी आसानी होगी और शहर की सुंदरता कायम रहेगी।
