बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
शहीद भगत सिंह पार्क में आज लगभग 10 लाख रुपये की लागत से बने योगा शेड को जनता को समर्पित कर दिया । योगा शेड का उद्घाटन वार्ड की बुर्जुग महिला धनपति देवी ने वार्ड की पार्षद मोनिका कपूर राठी की गरिमामयी उपस्थिति में किया। पार्क में सैर के लिए आने वालों ने उनकी इस बरसों पुरानी मांग को पूरा होने पर खुशी जताते हुए पार्षद मोनिका कपूर राठी का हार्दिक धन्यवाद किया है। पार्क में सैर के लिए आने वालों व वार्ड के लोगों ने पार्षद मोनिका कपूर राठी का धन्यवाद करते हुए कहा कि योगा शेड से लोगों को काफी लाभ होगा। इससे पहले लोग खुले में योगा करते थे। जिसकारण गर्मी व बरसात के मौसम में उन्हें भारी परेशानी उठानी पडती थी। लेकिन अब योगा शेड बन जाने से लोग सुविधाजनक तरीके से योगा कर स्वास्थ्य लाभ ले सकेंगे। इस अवसर पर पार्षद मोनिका कपूर राठी ने बताया कि इस योगा शेड को बनवाने के लिए डी-प्लॉन के तहत लगभग 10 लाख रुपये की लागत आई है। जिसके बाद योगा शेड का बनना संभव हो पाया। इसके लिए उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों का भी आभार प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि शहीद भगत सिंह पार्क में उन्होंने पहले भी अपने खर्चें से पार्क के गेट का निर्माण लगभग एक लाख रुपये की लागत से करवाया था। इसके अलावा दो नए समर सिबल भी लगवाए। साथ ही गेट के बाहर जो गंदगी जमा रहती थी उससे भी वहां से हटवाने का काम किया। इसके लिए उन्होंने कई बार प्रशासन को पत्र व्यवहार किया था। उन्होंने कहा कि वार्ड के लोगों को सभी प्रकार की सुविधाएं मिल सकें। इसके लिए वह कृतसंकल्प है। इस अवसर पर पार्षद संदीप कुमार, पार्षद शशि कुमार, पार्षद गुरुदेव राठी, पार्षद रमन यादव, पार्षद पुत्र मुकेश, पार्षद पति सोनू दलाल, रणबीर लोहचब, राज सिंह राठी , सतबीर राठी , मूलचंद रोहिल्ला , वीरेंदर जुत्शी, रमन शर्मा , आकाश शर्मा , विनोद राठी , जगबीर सुहाग, धर्मपाल काजला, रणबीर ठेकेदार, दिलबाग सेक्ट्री, पप्पू डेरीवाला , भारत नागपाल, विष्णु यादव, हरीओम प्रधान, समुंद्र पंडित, कृष्ण प्रधान, जयभगवान सैनी, मदरुप राठी, हर्ष कुमार आदि उपस्थित रहे ।