बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह जून के साथ पार्टी कार्यकर्ता राजबीर दलाल टांडाहेड़ी के परिवार में आयोजित शादी समारोह में शिरकत करने के लिए सोमवार देर शाम टांडाहेडी पहुंचे । पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा व पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह जून ने पार्टी कार्यकर्ता राजबीर दलाल व परिजनों को शादी समारोह की बधाई दी व भोज में भाग लिया। बता दे कि राजबीर दलाल के छोटे भाई रविंद्र दलाल का विवाह है । सोमवार को गांव टांडाहेंडी में आयोजित भोज समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा व पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह जून व कार्यकर्ताओं ने भोज समारोह कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मौके पर मौजूद बुजुर्गो व कार्यकर्ताओं से मिलकर उनका हाल चाल भी जाना ।
