बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
प्रशासन और आम जनता की संयुक्त भागीदारी के बाद मेहंदीपुर गांव की बदली तस्वीर को हरियाणा के एचसीएस अफसरों ने देखा। हिपा में ट्रेनिंग ले रहे अफसरों ने पूर्व डीजीपी रंजीव दलाल के बुलावे पर गांव का दौरा किया। गुरूगाम स्थित हिपा में प्रशासनिक कार्यों की ट्रेनिंग ले रहे एचसीएस अफसरों ने गांव के माहौल और यहां के लोगों की बदली जीवन शैली को प्रशासन व ग्रामीणों के समन्वय का सबसे अच्छा उदाहरण बताया। अपनी प्रशासनिक कार्यों की ट्रेनिंग पूरी होने के बाद हरियाणा के विभिन्न जिलों में तैनात होने से पहले एचसीएस अफसर बिते दिनों मेहंदीपुर डाबौदा के मूल निवासी व प्रदेश के पूर्व डीजीपी रंजीव दलाल की पहल पर गांव आए और यहां की बदली हुई तस्वीर देखी। अफसरों को सबसे पहला सुखद अनुभव गांव की सफाई देखकर हुआ। इसके बाद अफसरों ने हिपा के रिवन्यू अफसर अशोक वशिष्ठ के साथ गांव के स्कूल को देखा। सभी को यह जानकर हैरानी हुई कि गांव के लोगों की सोच का साथ पंचायत ने दिया।
2013 के बाद गांव की कायापलट : पूर्व डीजीपी रंजीव दलाल ने बताया कि गांव की ये तस्वीर 2013 के बाद से बदली है। सबसे पहले गांव की सफाई पर ध्यान दिया गया। गांव की कच्ची गलियों को पक्का किया गया व दूषित पानी की निकासी के लिए नालियां बनाई गई। स्वच्छ पेयजल व बिजली की व्यवस्था की गई। गांव के लोगों ने करीब दस हजार पौधे रोपकर गांव में हरियाली लाने की पहल की। गांव के जोहड़ को प्रशासन की मदद से ठीक करवाया गया।
