बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
शहर के वार्ड नंबर-3 के लोग इन दिनों गंदे पानी की समस्या से जूझ रहे है। पानी की सप्लाई इतनी गंदी हो रही है कि पानी पीने योग्य तो दूर किसी अन्य प्रयोग में भी नहीं लाया जा सकता। वार्ड निवासियों ने रोहित उर्फ काली प्रधान, शिव चरण, अतर सिंह, नितिन, बिटूू, पवन सैनी, रोहित उर्फ काली ने कहा कि वार्ड की पार्षद हर संभव प्रयास कर लोगों को स्वच्छ पानी सप्लाई करने का प्रयास कर रही है। इसके लिए उन्होंने मौखिक तौर पर भी संबंधित विभाग के अधिकारियों को कहा है लेकिन अधिकारियों का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। वार्ड की जनता को पानी दूर दराज से लाकर व पानी खरीद कर पीना पड रहा है। गंदे पानी की सप्लाई पीकर वार्ड में काफी लोग बीमार भी पड चुके है। लोगों का कहना है कि वार्ड में स्वच्छ पानी की सप्लाई नहीं की गई तो उन्हें मजबूरन सडक पर आकर रोष प्रदर्शन करना पडेगा।
