बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
शुक्रवार को सुबह उगते सूर्य को अध्र्य देने के साथ ही 3 दिवसीय छठ महापर्व संपन्न हो गया। उदीयमान सूर्य को अध्र्य देने के लिए अल सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी तालाबों, माइनरों व घाटों की तरफ भीड़ उमड़ती दिखी। शहर के वार्ड-30 के अधीन बनाए प्रधानमंत्री आवास योजना के फ्लैटों के प्रांगण में विशाल कार्यक्रम हुआ, इसमें हजारों की संख्या में पूर्वांचल के लोगों ने हिस्सा लेते हुए पूजा अर्चना की। व्रती महिलाओं ने भी एक-दूसरे का तिलक कर इस पर्व की खुशियां सांझा की।
यहां से पार्षद नीना राठी की ओर से स्पेशल तैयार करवाए गए घाट कई देर तक पूरे विधि-विधान से पूजा करते हुए सुहाग व संतान की रक्षा के अलावा सुख-समृद्धि की कामना भी की। पार्षद नीना राठी व उनके पति सतपाल राठी, मनोनीत पार्षद इंद्रकुमार नागपाल ने छठ पर्व के समापन पर वार्ड 30 में हुए कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर शिरकत की। उन्होंने पूर्वांचल के लोगों को इस पर्व की बधाई देेते हुए उनके स्वस्थ जीवन के साथ-साथ खुशहाली की भी कामना की। पार्षद नीना राठी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वे उनके हर सुख-दुख में सदैव साथ रहेंगी। छठ पर्व पर पूजा अर्चना के लिए किसी तरह की श्रद्धालुओं को परेशानी न आए इसको ध्यान रखते हुए स्पेशल घाट माइनर के साथ बनवाया गया था। कुछ दिनों पहले नाला निर्माण के चलते यह घाट अव्यस्थित हो गया था जिसे अब छठ पर्व से पहले ही पूरी तरह से रिपेयर करवाते हुए नये सिर से तैयार करवाया गया था। पार्षद नीना के अनुसार मान्यता है कि कोई भी व्यक्ति पूरे श्रद्धा भाव से व्रत करके सूर्य देव की उपासना करता है और उन्हें अध्र्य देता है तो उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं और उसके कई जन्मों के पाप भी छुटकारा मिल जाता है। उन्होंने कहा कि उनके वार्ड में रहने वाले लोगों को पहले पूजा अर्चना के लिए दूर-दराज जाना पड़ता था लेकिन उन्होंने श्रद्धाुलओं की इस पर्व के प्रति आस्था को ध्यान रखते हुए वार्ड में ही अपने तौर पर घाट तैयार करवाया। जिसमें हजारों की संख्या में लोग छठ पर्व पर पूजा अर्चना करने के लिए परिवार समेत आते हैं। पार्षद ने प्रशासन से मांग की है हजारों की संख्या में बहादुरगढ़ में पूर्वांचल के लोग अकेले व परिवार समेत रहते हैं। ऐसे में उनके इस पर्व की आस्था को ध्यान रखते हुए शहर के कई स्थानों पर स्थायी घाट बनाया जाना चाहिए ताकि उन्हें पूजा अर्चना के लिए परेशान न होना पड़े। पार्षद पति एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सतपाल राठी ने कहा कि छठ पर्व समृद्धि व खुशहाली का प्रतीक है। उन्होंने बिहार मिथला जनकल्याण संस्था को सहयोग के तौर पर अपनी तरफ से 51 हजार रूपए दिए। साथ में कार्यक्रम में आए कलाकारों को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें भी 2100 रूपए दिए। आयोजकों ने भी पार्षद नीना राठी, सतपाल राठी, मनोनीत पार्षद इंद्रकुमार नागपाल का पूरा सम्मान करते हुए उन्हें शॉल भेंट किया।
फोटो कैप्शन: छठ महापर्व के समापन अवसर पर पूर्वांचल के लोगों को संबोधित करती वार्ड-30 से पार्षद नीना सतपाल राठी।
